Jind News : जुलाना में पुलिस ने ट्रैक्टरों से उतरवाए साउंड सिस्टम

0
77
Jind News : जुलाना में पुलिस ने ट्रैक्टरों से उतरवाए साउंड सिस्टम
जुलाना में ट्रैक्टरों से साउंड सिस्टम हटवाते पुलिस।
  • तीन दिन का दिया अल्टीमेटम, अगर नही उतरवाए तो होगी सख्त कार्रवाई

(Jind News) जींद। जुलाना कस्बे में पुलिस ने ट्रैक्टरों पर लगाए गए साउंड सिस्टम को उतरवाने के लिए अभियान चलाया। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर पर लाखों का साउंड सिस्टम तो लगवा लेते हैं लेकिन इसी साउंड सिस्टम के कारण आमजन को काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है। स्कूल के पास से जब तेज ध्वनि के साथ ट्रैैक्टर गुजरता है तो बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होती है।

ट्रैक्टर पर साउंड सिस्टम लगवाना गैर कानूनी

ट्रैक्टर पर साउंड सिस्टम लगवाना गैर कानूनी है। चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि तीन दिन तक सभी अपने वाहनों से साउंड सिस्टम हटवा लें अन्यथा तीन दिन के बाद पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी और ट्रैक्टर चालकों के चालान भी काटे जाएंगे। बाजार में तेज आवाज में सब्जी वाले और ट्रैक्टर चालक अगर तेज आवाज में साउंड सिस्टम चलाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। शनिवार को पुलिस ने चार ट्रैक्टरों से साउंड सिस्टम हटवाए।

यह भी पढ़ें : Jind News : डिप्टी स्पीकर ने जयंती देवी पार्क सौंदर्यकरण का किया शिलान्यास