Jind News : चोरी की आठ मोटरसाइकिल सहित चार गिरफ्तार

0
62
Jind News : चोरी की आठ मोटरसाइकिल सहित चार गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में वाहन चोरी के आरोपित।
  • पुलिस चारों से वाहन चोरी की वारदातों के बारे में कर रही पूछताछ

Jind News (आज समाज) जींद। चोरी की आठ मोटरसाइकिल सहित चार आरोपितों को शहर थाना नरवाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। थाना शहर नरवाना के प्रंबधक निरीक्षक ईशवर सिंह ने बताया कि गत 14 अगस्त को नेहरू पार्क से बाइक चोरी की शिकायत मिली थी। जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया था।

जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाले और सूचना तंत्र सक्रिय किया और लगातार प्रयास करते हुए सूचना मिलने पर थाना लहरा जिला संगरूर पंजाब के एक मुकद्में में चोरी में शामिल चार आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित पुलिस रिमांड पर 

गिरफ्तार किए  गए आरोपितों की पहचान दुग्गल खुर्द जिला पटियाला पंजाब निवासी वकील सिंह, हरनेक सिंह उर्फ  रिंकू, निशान सिंह उर्फ  वारिस, पटियाला निवासी विजय कुमार  के रुप में हुई है। पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर चोरीशुदा आठ मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपितों को अदालत से पुलिस रिमांड हासिल करके चोरी की अन्य वारदात बारे गहनता से पूछताछ की जा रही है।