Jind News : राजकीय महाविद्यालय का 58वां वार्षिकोत्सव छह मई को : प्राचार्य सत्यवान मलिक

0
61
Jind News : राजकीय महाविद्यालय का 58वां वार्षिकोत्सव छह मई को : प्राचार्य सत्यवान मलिक
पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्राचार्य सत्यवान मलिक।
  • सात मई को 55वां दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास से मनाया जाएगा

(Jind News) जींद। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा छह मई को अपना 58वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 2023-24 के पास आउट विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के अनुसार सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सात मई को 55वां दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।

महाविद्यालय द्वारा  दोनों ही कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई

राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा  दोनों ही कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा होंगे तथा दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र सिंह बडख़ालसा  एवं सीआरएसयू परीक्षा नियंत्रक डा. नीरज सिंह शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि 58वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सत्र 2023-24 के पासआउट स्टूडेंट्स को उनकी उपलब्धियों के अनुसार सम्मानित किया जाएगा। सात मई को 55वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में यूजी कक्षाओं के सत्र 2021-22, 2022-23, 2023-24 तथा पीजी कक्षाओं के सत्र 2021-22, 2022-23 पास आउट स्टूडेंट अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे।

इन आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं सहपाठ्यक्रम उपलब्धियों को सम्मानित करना एवं उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित करना है। महाविद्यालय रजिस्ट्रार डा. विशाल रेढू ने बताया कि कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लें और ससम्मान उपस्थित होकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें : Jind News : दुड़ाना में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं