Aaj Samaj (आज समाज),Arya Senior Secondary School Panipat,पानीपत : पानीपत के ऐतिहासिक स्कूल आर्य सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में आर्य समाज गुयाना (अमेरिका) से आई जयवन्ती देवी का आर्य सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्रबन्धक रामपाल जागलान, विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनगस व विद्यालय की अध्यापिका मीरा आर्या ने विद्यालय प्रांगण में पहुचने पर ओ३म् का स्मृति चिन्ह व वैदिक कन्स्पैट्स पुस्तक देकर हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया गया। प्राचार्य मनीष घनगस ने जानकारी देते हुए बताया कि जयवन्ती देवी आर्य समाज गुयाना अमेरिका की अध्यक्षा तथा न्यूयार्क में आर्य वीरांगना दल की संचालिका के रूप में भी कार्य कर रही है। जयवन्ती देवी ने पूरे विद्यालय का भ्रमण किया तथा विद्यालय में बने नव निर्मित महर्षि दयानन्द बाल गुरूकुल का भी भ्रमण किया।
बच्चों को कम फीस में अच्छी शिक्षा दी जाती है
प्राचार्य मनीष घनगस ने विद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आर्य विद्यालय में शिक्षा के साथ- साथ छात्रों को संस्कार भी दिएं जाते हैं तथा विद्यालय में प्रतिदिन हवन यज्ञ भी होता है। जिसमें विद्यालय के छात्र, छात्राएं, अध्यापक व अध्यापिकाएं भी शामिल होते है। उन्होने बताया कि आर्य सीनियर सैकेण्डरी स्कूल पानीपत का एकमात्र ऐसा विद्यालय हैं जहां विद्यालय ग्रहण कर अनेको छात्र देश विदेशों में बड़े बड़े पदों पर कार्यरत हैं। यह एक ऐसा विद्यालय है जहां बच्चों को कम फीस में अच्छी शिक्षा दी जाती है। उन्होंने बताया कि आर्य समाज का प्रमुख उद्धेश्य हिन्दु समाज में सुधार लाना होता है। इसी उद्धेश्य की पूर्ति के लिए लोगों को शिक्षित करना तथा शिक्षा का प्रचार व प्रसार करना तथा गरीब लोगों को भी शिक्षा से वंचित न रखा जा सके। उन्होंने बताया कि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी ने कहा कि मनुष्य के लिए इसका वास्तविक आभूषण विद्या है, न कि सोना चांदी। इनके पथ प्रदर्शक बन कर आर्य शिक्षण संस्थाएं भी लोगों को जागरूक करने का कार्य भी कर रही है।
- PM Modi In Gujarat: प्रधानमंत्री ने गुजरात को दी करोड़ों की सौगात, वर्तमान समय को देश के विकास का अनोखा दौर बताया
- Uttarakhand STF Action: फर्जी सिम से आनलाइन ट्रेडिंग का लालच देकर ठगे 80 लाख, मास्टरमाइंड मुदस्सिर गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook