Jammu-Kashmir के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

0
204
Jammu-Kashmir
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir, श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच आज फिर मुठभेड़ चल रही है। कश्मीर जोन पुलिस ने इसकी जानकारी दी। घटना अनंतनाग के अंदवान सागरम इलाके की है। सुरक्षा बलों के साथ पुलिस भी आॅपरेशन को अंजाम दे रही है और पूरे इलाके को घेर रखा है।

उडी सेक्टर में क्वाडकॉप्टर से घुसपैठ की कोशिश, खदेड़ा

एक सैन्य सूत्र ने बताया कि कल भी भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-उड़ी सेक्टर में सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से एक क्वाडकॉप्टर उड़ाया गया और भारतीय सीमा में दाखिल होने से पहले ही भारतीय सेना के जवानों ने फायरिंग कर इसे वापस खदेड़ दिया।

उड़ी में इस तरह की पहली वारदात

उड़ी सेक्टर में पहली बार ऐसी हरकत देखी गई। पाकिस्तान अक्सर आईबी के पास हथियारों समेत अन्य गोलाबारूद फेंकने के लिए क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन इस तरह की कोशिश अब उड़ी सेक्टर में भी सामने आई है।

15वीं कोर के प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मोसवी ने कहा कि उड़ी सेक्टर में सीमा पार आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को शनिवार सुबह सेना ने नाकाम कर दिया। तीन मई को सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। इस दौरान मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे।

जी20 की बैठक को बाधित करने की फिराक में पाक

सेना के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान जी20 शिखर सम्मेलन को बाधित करने और घाटी में अशांति फैलाने की लगातार कोशिशें कर रहा है। यह घुसपैठ इसी की कड़ी है, जिसे नाकाम बना दिया गया है। इससे पहले, नगर के मोहल्ला पुरानी पुंछ में संदिग्धों के देखे जाने से पुंछ शहर में भी सुरक्षा अलर्ट पर है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protests: बृजभूषण शरण सिंह अब डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष नहीं

यह भी पढ़ें : Jalandhar Lok Sabha Bypoll के वोटों की गिनती जारी, आप के सुशील रिंकू आगे, जश्न शुरू

यह भी पढ़ें : Karnataka Elections Results 2023 Update: शुरूआती रुझानों में कांग्रेस ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

Connect With Us: Twitter Facebook