Jalandhar Lok Sabha By-Election: वोटिंग शुरू, नौ विधानसभा क्षेत्रों के 1972 केंद्रों पर 16 लाख 21 हजार मतदाता करेंगे वोट

0
194
Jalandhar Lok Sabha By-Election
जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, नौ विधानसभा क्षेत्रों के 1972 केंद्रों पर 16 लाख 21 हजार मतदाता करेंगे वोट।

Aaj Samaj (आज समाज), Jalandhar Lok Sabha By-Election, चंडीगढ़: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू हो गई। शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। नौ विधानसभा क्षेत्रों के 1972 केंद्रों पर जिले के 16 लाख 21 हजार मतदाता वोट डाल सकेंगे। सभी पोलिंग बूथों पर सुबह पहले मॉक पोलिंग करके ईवीएम  की जांच की गई।

कांग्रेस सांसद के निधन के चलते हो रहा उपचुनाव

बता दें कि जालंधर लोकसभा (आरक्षित) सीट से सांसद संतोख सिंह चौधरी का कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गत जनवरी में निधन हो गया था। उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। मतगणना 13 मई को होगी।

जानिए किस पार्टी ने किसे मैदान में उतारा है

आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्व विधायक रिंकू को मैदान में उतारा है। रिंकू कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ आप ेमें शामिल हुए थे। कांग्रेस ने संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर को टिकट दिया है। बीजेपी ने पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे इंदरबीर सिंह अटवाल को टिकट दिया है।

अटवाल शिअद से बीजेपी में आए हैं। वहीं शिअद ने बंगा सीट से अपने दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुखी को मैदान में उतारा है, जो पेशे से डॉक्टर हैं। शिअद उम्मीदवार को उसकी सहयोगी बहुजन समाज पार्टी का समर्थन प्राप्त है। सिमरनजीत सिंह मान के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने गुरजंट सिंह को मैदान में उतारा है।

सुरक्षा में 70 कंपनियां तैनात

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सिबिन सी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से जिले में 70 कंपनियां तैनात की गई हैं। पहली बार सभी बूथों पर वेब कास्टिंग होगी। 166 पोलिंग स्टेशनों के बाहर अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ले जाने वाले 703 वाहनों की ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से ट्रैकिंग की जाएगी। हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वायड तैनात की जाएंगी। इस तरह जालंधर के नौ विधासभा क्षेत्रों में 27 फ्लाइंग स्क्वायड तैनात रहेंगी।

यह भी पढ़ें : Imran Khan की गिरफ्तारी के बाद सुलगा पाकिस्तान, सैन्य मुख्यालय व आर्मी अफसरों के घरों पर हमले, अब तक 6 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : Karnataka Polls 2023: मतदान शुरू, 5.31 करोड़ वोटर करेंगे 2615 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

यह भी पढ़ें : UP Kanpur News: बेटों की शिकायत लेकर थाने पहुंची बेबस मां के लिए थाना प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा ने जो किया वह काबिलेतारीफ

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE