Delhi Breaking News : दिल्ली में संदिग्ध हालात में मासूम की मौत

0
125
Delhi Breaking News : दिल्ली में संदिग्ध हालात में मासूम की मौत
Delhi Breaking News : दिल्ली में संदिग्ध हालात में मासूम की मौत

परिजनों ने नगर निगम के स्विमिंग पूल संचालक पर केस दर्ज कराया, पुलिस जांच में जुटी

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा में छह साल के मासूम की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने मौत का जिम्मेदार नगर निगम के स्विमिंग पूल के संचालक को ठहराते हुए उसपर केस दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ दिल्ली नगर निगम के सूचना निदेशक सुमित कुमार ने कहा कि निगम की ओर से मामले में जांच की जा रही है। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्विमिंग पूल के संचालन का जिम्मा निगम ने निजी कंपनी को दे रखा है।

दोस्तों के साथ नहाने गया था बच्चा

उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीतमपुरा में नगर निगम के स्विमिंग पूल में डूबने से छह साल के बच्चे की मौत हो गई। यह घटना सीयू-ब्लाक में मनोरंजन केंद्र स्थित स्विमिंग पुल में शुक्रवार को हुई है। बच्चे के परिजनों ने स्विमिंग पूल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पीतमपुरा में रहने वाला छह वर्षीय तक्ष शुक्रवार सुबह 9:30 बजे अपने दो दोस्तों के साथ स्विमिंग के लिए घर से निकला।

करीब 10:40 बजे उसके एक दोस्त आशू ने तक्ष की मां कीर्ति कौशिक को बताया कि वह बेहोश हो गया है। जब वे लोग अस्पताल पहुंचे तो तक्ष की मौत हो चुकी थी। उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया था। परिजनों ने बताया कि तक्ष तैराकी अच्छी तरह से जानता था और उसकी सेहत भी ठीक थी। उन्होंने आरोप लगाया कि स्विमिंग पूल में उतरा तो वहां न तो कोई लाइफ गार्ड था और न ही कोई प्रशिक्षित कोच।

लापरवाही से मौत का मामला दर्ज

उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि मामले में लापरवाही से मौत की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई के लिए जांच चल रही है। लेकिन परिजनों का कहना है कि स्विमिंग पूल में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है तो पुलिस किस आधार पर जांच करेगी।