मोदी के नेतृत्व में भारत की विश्व मे बनी नई पहचान-विजय गोयल

0
216
India's new identity in the world under Modi's leadership - Vijay Goel

आज समाज डिजिटल, पानीपत : 

  • देश मोदी के हाथों में सुरक्षित विजय गोयल।
  • विजय गोयल ने किया आह्वान हम सब मोदी के हाथ बने विजय गोयल

मोदी@20:ड्रीम्स मीट डिलीवरी विषय को लेकर जिला भाजपा द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन देश बंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने सम्बोधित किया।

मोदी @20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी की जानकारी दी

इस मौके पर विजय गोयल ने प्रधानमंत्री के शासन काल की उपलब्धियों का एवं मोदी @20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी जिक्र करते हुए बताया कि मोदी@20ड्रीम्स मीट डिलीवरी में 21 लेखकों के लेख है लता मंगेशकर पी वी सिंधु व अनुपम्म खेर जैसे विश्व विख्यात व्यक्तियों ने लिखे है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 7 अक्टूबर, 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था 7 अक्टूबर, 2021 को उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की चुनावी राजनीति में सीएम और पीएम के पद पर काम करते हुए अपने 20 साल पूरे किए. इन दो दशकों की खास बात ये है कि इनमें “आइडिया ऑफ मोदी यानि मोदी के विचार” का विस्तार हुआ है. 130 करोड़ भारतीयों की सेवा को समर्पित इस महत्वपूर्ण यात्रा के 20 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी अपने “आइडिया ऑफ इंडिया” को कैसे आकार दे रहे हैं. इन्हीं सवालों का जवाब नई किताब ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ दे रही है।

विजय गोयल ने कहा की प्रधान मंत्री मोदी अपने सहयोगियों,साथियों, सह कर्मीयों का उत्साहवर्धन समय समय पर करते रहते।
विजय गोयल ने कहा की कोविड़ प्रबंधन में मोदी जी को पूरे विश्व की सराहना मिली। मोदी ने डाक्टरों व मेडिकल कर्मियों का उत्साह वर्धन किया। सबसे पहले कोवीड महामारी शुरू होते ही चीन से अपने छात्रों को प्रेम पूर्वक देश लेकर आए। यही नहीं मोदी जी के नेतृत्व ने दो दो वैक्सीन बनाई। सुरक्षा बलो की भी इसी काम में लगाया। और तो ओर दूर दराज के इलाकों में ड्रोन से वैक्सीन पहुचाई। स्वच्छता अभियान चला शौचालय बनवा बापू गांधी के स्वप्न को पूरा किया। गोयल ने आगे कहा की मोदी जी सीधे मुख्य मंत्री बने फिर भी भुज का रिकार्ड समय में पुनर्वास करा अपनी इच्छा शक्ति का प्रदर्शन किया। उन्होने धारा 370 के हटाने, सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुऐ उनके साहसिक निर्णयों का जिक्र किया। मोदी @20ड्रीम्स मीट डिलीवरी के प्रान्त संयोजक मदन गोयल ने कहा की मोदी का व्यक्तित्व हमे परिषर्मी व देश प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनने की प्ररेणा देता है।कार्यकर्म की अध्यक्ष्ता कालेज प्रिंसिपल संजू अबरोल ने करते हुऐ सभी अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद भाषण मेयर अवनीत कोर ने दिया।

इस मौके ये लोग मौजूद रहे

मंच संचालन कार्यकर्म के संयोजक कृष्ण आर्य ने किया। इस मौके लोकेश नांगरु, मेघ राज गुप्ता, सुलेख डीडवाडा, रविंदर भाटिया , कृष्ण छोकर, दुष्यंत भट्ट, प्राण रत्नाकर,ईश कुमार राणा, सुनील परढाना, कपिल राणा धर्मपाल जागलान, नरेंद्र बिंझौल, शिव कुमार शर्मा पार्षद, विजय जैन पार्षद, मोना शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, हरीश कटारिया, दिवाकर मेहता, सुशील जिंदल, कुलदीप जांगड़ा, सुनील कंसल सुदर्शन पराशर, रविंदर फूले, मालती अरोरा, रफाकत हसन, राधेश्याम जिंदल, ईश्वर मराठा, जगदीश शर्मा भाऊ पर, पवन गोगलिया पार्षद, बिट्टू वैरच, रंजीत शर्मा जलालपुर, जसबीर छोकर, राजेंद्र छोकर, सूरजभान डाहार, आर्य सुरेस पांचाल, बृज पाल प्रजापत, बिट्टू परजाप्त, गुरदेव, मधु शुक्ला, चंदन मिश्रा, रविकांत व सुनील शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : राज्यसभा सांसद अरोड़ा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात

ये भी पढ़ें : उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कहीं भी अवैध खनन न हो

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE