आरबीआई ने जारी किए आंकड़े, 686 अरब डॉलर हुआ विदेशी मुद्रा भंडार
India’s foreign exchange reserves (आज समाज), बिजनेस डेस्क : वैश्विक उथल-पुथल और शेयर बाजार में बिकवाली के चलते विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय बाजार से मुद्रा की निकासी की गई। इसी के चलते लगातार दूसरे सप्ताह भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कम हुआ है। आरबीआई ने आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी है।
आरबीआई द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की बात करें तो 28 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 1.88 अरब डॉलर की गिरावट आई है और अब भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 686 अरब डॉलर रह गया है। 21 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में भी देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की गई थी और यह 4.4 अरब डॉलर घटकर 688 अरब डॉलर रह गया था। अब लगातार दूसरे सप्ताह भी इसमें कमी दर्ज की गई है।
एफसीए में भी आई 3.5 अरब डॉलर की गिरावट
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) का है, जो 557 अरब डॉलर है। इसमें 3.5 अरब डॉलर की गिरावट आई है। हालांकि सोने के भंडार में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसमें 1.6 अरब डॉलर की तेजी आई है और यह 105 अरब डॉलर पहुंच गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार 704.885 अरब डॉलर के रिकार्ड उच्चतम स्तर पर था।
वैश्विक स्तर पर महंगाई कम हुई
तेजी से बदलते वैश्विक व्यापारिक परिवेश और अमेरिकी टैरिफ दरों में उच्च वृद्धि के बावजूद वैश्विक स्तर पर महंगाई कम हुई है। दरअसल संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) के मुताबिक लगातार तीसरे महीने विश्व स्तर पर खाद्य कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। एफएओ की ताजा रिपोर्ट बताती है कि दुनिया भर में बढ़ती महंगाई के बीच खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नवंबर में बड़ी नरमी दर्ज हुई। सूचकांक अक्टूबर के मुकाबले गिरा और वर्ष दर वर्ष आधार पर भी यह नवंबर 2024 की तुलना में 2.1 फीसदी नीचे रहा। अनाज को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख श्रेणियों दूध, तेल, चीनी और मीट में कीमतें घटीं, जिसने उपभोक्ताओं को काफी राहत प्रदान की।
ये भी पढ़ें : Business News Hindi : इस साल शेयर मार्केट पर भारी पड़ा सोना


