Asia Cup 2025 : एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा

0
553
Asia Cup 2025 : एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा
Asia Cup 2025 : एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा

17 सदस्यीय टीम की होगी घोषणा पर असली पेंच अंतिम 11 के लिए होगा

Asia Cup 2025 (आज समाज), खेल डेस्क : एशिया कप-2025 के लिए भारतीय टीम के संभावित 17 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा आज होगी। आपको बता दें कि इस बार एशिया कप टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। इसका आयोजन यूएई में 9 सितंबर से शुरू होगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट इसी प्रारूप को ध्यान में रखते हुए टीम की घोषणा करेगी। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव अपनी सर्जरी से पूरी तरह से उभर चुके हैं और उन्होंने गत दिवस अपना फिटनेस टेस्ट पास करते हुए अपनी उपलब्धता पर मुहर लगा दी। अब आज कप्तान और कोच एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का चुनाव करके उसकी घोषणा करेंगे।

अंतिम 11 पर निर्णय लेना अहम चुनौती

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वर्तमान में अपनी बेहतरीन फार्म से गुजर रहे हैं इसलिए टीम मैनेजमेंट और कप्तान के लिए अंतिम 11 पर निर्णय लेना काफी मुश्किल साबित होगा। क्योंकि खिलाड़ियों की फार्म को दरकिनार करते हुए किसी एक को टीम से बाहर निकालकर दूसरे को मौका देना काफी जोखिम भरा हो सकता है।

बल्लेबाजों को लेकर सबसे ज्यादा मुकाबला

भारतीय टीम में अंतिम 11 में खेलने वाले बल्लेबाजों को लेकर टीम मैनेजमेंट को सबसे ज्यादा माथा पच्ची करनी पड़ेगी। बल्लेबाजों में क्या शुभमन, यशस्वी रहेंगे? सूर्यकुमार यादव टी-20 टीम के कप्तान हैं, ऐसे में उनकी जगह तो तय है। अब टीम को बल्लेबाजों की पोजिशन के लिए 4 से 6 और खिलाड़ियों को चुनना है। इन पोजिशन के लिए अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, रिंकू सिंह, रियान पराग और श्रेयस अय्यर दावेदार हैं। शुभमन, यशस्वी और श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में चुना नहीं गया था, लेकिन तीनों ही प्लेयर्स ने आईपीएल में अपना दमदार फॉर्म दिखा दिया।

सबसे ज्यादा बार बना भारत एशिया चैंपियन

भारत ने 8 बार जीता एशिया कप एशिया कप की शुरूआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूनार्मेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता। वहीं श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूनार्मेंट को अपने नाम किया है।

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल

भारत-पाक एक ही ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को एक ही ग्रुप में रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग ग्रुप-बी में हैं। ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी। भारत 10 सितंबर को वअए, 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा। भारत और पाकिस्तान ने अगर सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई तो दोनों टीमें फिर एक बार 21 सितंबर को आमने-सामने होंगी। टूनार्मेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज में टॉप किया तो दोनों के बीच टूनार्मेंट में तीसरा मुकाबला भी हो सकता है।