Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार गुलजार, रुपया मजबूत

0
232
Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार गुलजार, रुपया मजबूत
Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार गुलजार, रुपया मजबूत

सेंसेक्स 409 अंक से ज्यादा उछला, रुपए में डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की मजबूती

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : जीएसटी दरों में सुधार और नई दरों के ऐलान से पहले बुधवार को न केवल भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का दौर रहा बल्कि भारतीय रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत दिखाई दिया। आपको बता दें कि आठ साल बाद आज जीएसटी की नई दरों की घोषणा की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिकी टैरिफ से जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए जीएसटी दरों में कटौती की जा रही है। इसी का फायदा बुधवार को भारतीय शेयर बाजार और रुपये को हुआ।

आज इतना आया शेयर बाजार में उछाल

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 409.83 अंक या 0.51 प्रतिशत उछलकर 80,567.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 666.68 अंकों के उतार-चढ़ाव के साथ 80,671.28 के उच्च स्तर और 80,004.60 के निम्न स्तर तक गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 135.45 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,715.05 पर आ गया।

आज इस स्तर पर बंद हुआ रुपया

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर से 9 पैसे सुधरकर 88.06(अनंतिम) पर बंद हुआ। सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और कमजोर डॉलर सूचकांक के कारण बुधवार को यह सुधार देखने को मिला। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार शुल्क चिंताओं के कारण विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बीच रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।

सोने ने छूआ नया रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में आभूषण धातु सोने की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से सोने में लगातार तेजी दिखाई दे रही है। इसी तेजी के चलते बुधवार को सोना अपने पिछले भाव से एक हजार रुपया तेजी के साथ एक लाख सात हजार का स्तर पार कर गया। जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत में तेजी के पीछे फेड की ओर से ब्याज दरों में ढील दिए जाने की उम्मीद, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बारे में बढ़ती चिंता मुख्य कारण हैं। इसी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव और 1,000 रुपये मजबूत होकर 1,07,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

वहीं चांदी की कीमतें बुधवार को 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं, जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर चढ़कर 3,547.09 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें : GST Council Meeting Update : जीएसटी दरों में बदलाव की घोषणा आज