Indian Navy: नौसेना ने आईएनएस मोरमुगाओ से की नए मिसाइल की सफलतापूर्वक टेस्टिंग

0
139
Indian Navy
नौसेना ने आईएनएस मोरमुगाओ से की नए मिसाइल की सफलतापूर्वक टेस्टिंग

Aaj Samaj (आज समाज), Indian Navy, मुंबई: भारतीय नौसेना के डिस्ट्रॉयर वॉरशिप आईएनएस मोरमुगाओ से मंगलवार को नए मिसाइल की सफलतापूर्वक टेस्टिंग की गई। यह एक एडवांस्ड मिसाइल है जिसने समुद्र में तैरते टारगेट को नीचे उड़ते हुए निशाना बनाया। इसे सी स्किमिंग कहा जाता है। टेस्टिंग के बाद भारतीय नौ सेना ने इसे आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और बढ़ता कदम बताया। बता दें कि इससे पहले 14 मई को मोरमुगाओ से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था। उस समय भी मिसाइल ने सीधा टारगेट को हिट किया था।

  • समुद्र में तैरते टारगेट को नीचे उड़ते हुए हिट किया

दुनिया का सबसे आधुनिक मिसाइल करियर है वॉरशिप

आईएनएस मोरमुगाओ को भारतीय नौसेना के वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है। यह हथियारों से लैस दुनिया का सबसे आधुनिक मिसाइल करियर है और इससे 300 किमी दूर से लक्ष्य भेद सकते हैं। सी स्किमिंग उड़ान का एक तरीका है जिसमें कोई मिसाइल या एयरक्रॉफ्ट पानी की सरफेस के बहुत करीब उड़ता है। आमतौर पर 10 फीट से कम की ऊंचाई पर। सैन्य और नागरिक दोनों कामों के लिए इस तकनीक का उपयोग् किया जाता है। जैसे सर्च, रेस्क्यू और एंटी शिप वॉर फेयर आदि के लिए इस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है।

गोवा मुक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर 18 दिसंबर 2022 को कमिशनिंग

कुछ विमानों द्वारा पानी में उतरने या उड़ान भरने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। पहले ब्रह्मोस और अब सी स्किमिंग मिसाइल की सफल टेस्टिंग के बाद मोरमुगाओ वॉरशिप और घातक बन गई है। इस वॉरशिप का नाम पोर्ट सिटी गोवा पर रखा गया है। 19 दिसंबर 2021 को जब गोवा ने पुर्तगाली शासन से 60 साल की मुक्ति का जश्न मनाया था, तभी इस वॉरशिप ने पहली समुद्री यात्रा की थी। इसकी कमिशनिंग 18 दिसंबर 2022 को गोवा मुक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर हुई थी। जहाज की लंबाई 163 मीटर व चौड़ाई 17 मीटर है। डिस्प्लेसमेंट 7,400 टन का है। आईएनएस मोरमुगाओ भारत में बना अब तक का सबसे शक्तिशाली वॉरशिप है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh-Telangana Border पर 10 नक्सली गिरफ्तार, हमले की बड़ी साजिश नाकाम

यह भी पढ़ें : G20 Meeting का आज दूसरा दिन, पहले दिन विदेशी मेहमानों ने किया डल झील का भ्रमण, ‘शिकारा’ की सवारी का लुत्फ उठाया

यह भी पढ़ें : RBI Governor Shaktikanta Das: देश के सभी बैंकों में आज से बदल सकेंगे 2000 रुपए के नोट

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE