Indian National Lok Dal: इनेलो संरक्षक ओपी चौटाला के इस फैसले के बाद पार्टी में शुरू हुई गिरावट

0
199
Indian National Lok Dal
इंडियन नेशनल लोकदल के संरक्षक ओम प्रकाश चौटाला।

Aaj Samaj, (आज समाज), Indian National Lok Dal, चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के संरक्षक ओम प्रकाश चौटाला ने पांच वर्ष पहले एक ऐसा निर्णय लिया जिससे पार्टी में धीरे-धीरे गिरावट देखी गई। गौरतलब है कि 2018 में ओपी चौटाला ने वर्तमान में इनेलो से विधानसभा के एकमात्र सदस्य अभय सिंह चौटाला के भाई अजय चौटाला के बेटे दिग्विजय और दुष्यंत चौटाला को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया था।

  • बदलाव निश्चित,  शत-प्रतिशत बनेगी इनेलो की सरकार 

निष्कासन के बाद दुष्यंत ने की जेजेपी की स्थापना

दुष्यंत चौटाला ने ओपी चौटाला के उन्हें निष्कासित करने के ठीक एक साल बाद हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की स्थापना की थी। इसके बाद चुनावों में उन्होंने जाट बहुल इनेलो के पारंपरिक मतदाता आधार में कटौती करते हुए 10 सीटें जीतीं। जेजेपी ने सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ गठबंधन किया। यहां तक कि दुष्यंत ने उपमुख्यमंत्री का पद भी हासिल कर लिया। इस बीच, आईएनएलडी एक पार्टी जिसने 1999 से 2005 तक राज्य पर शासन किया और विभाजन तक राज्य में प्रमुख विपक्ष थी, एक सीट पर सिमट गई।

खोई विरासत फिर हासिल करने के लिए अभय चला रहे पदयात्रा

इनेलो के महासचिव अभय चौटाला अब पार्टी की खोई विरासत को फिर हासिल करने के लिए प्रदेश में पदयात्रा कर रहे हैं लेकिन यह तो समय बताएगा किया इससे पार्टी की नैय्या पार लगती है या नहीं। बता दें कि मौजूदा समय में इनेलो से विधानसभा के एकमात्र सदस्य अभय चौटाला के नेतृत्व में 24 फरवरी से सूबे में ‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’ चल रही है।

पदयात्रा के दौरान अभय सुन रहे लोगों की समस्याएं

अभय यात्रा के दौरान लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। संबंधित विभागों से भी बात कर रहे हैं। इसी के साथ कल बहादुरगढ़ में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर वह लोगों की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाएंगे। पदयात्रा के दौरान अभय बार-बार दावा कर रहे हैं कि इस बाद के चुनाव में प्रदेश में बदलाव निश्चित है और शत-प्रतिशत इस दफा हरियाणा में इनेलो की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो

यह भी पढ़ें : Civil Service Day: पीएम ने कहा, देश को आजादी के अमृतकाल तक लाने के लिए 15-25 साल पहले सेवा में आए सिविल सेवकों का बड़ा योगदान

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE