इण्डियन बैंक शाखाओं ने अपने बैंक के इण्ड उत्सव अभियान के तहत निकाला रोड शो

0
259
Indian Bank branches take out road show as part of their festival campaign

आज समाज डिजिटल, पानीपत : 

इण्डियन बैंक शाखाओं ने अपने बैंक के इण्ड उत्सव अभियान के सेक्टर-12 में रोड शो द्वारा प्रचार किया। शो प्रात:9 से 9.30 बजें तक इण्डियन बैंक की पानीपत जिला की सभी शाखाओं ने भाग लिया। रोड शो के दौरान उन्होने अपने बैंक के नये उत्पाद 610 दिन की एफडीआर पर 6.10 प्रतिशत वाॢषक ब्याज जिसमें सिनियर सिटीजन के लिए 6.25 प्रतिशत वाॢषक ब्याज तथा 80 वर्ष की आयु या अधिक के लिए 6.50 प्रति वर्ष ब्याज की जानकारी दी।

बैंक के इण्ड उत्सव अभियान का योजना 

सेक्टर-12 की माॢकट में सुबह चाय की दुकानों पर बैठे नागरिकों को अपने उत्पाद की भी जानकारी दी। रोड शो सेक्टर-12 की गलियों से होता हुआ वापिस इण्डियन बैंक की शाखा सेक्टर-12 में सम्पन्न हुआ। बैंक के इण्ड उत्सव अभियान योजना 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी। रोड शो अभियान में जी.टी.रोड शाखा के मुख्य प्रबंधक प्रदीप अरोड़ा, सेक्टर-12 के वरिष्ठ प्रबंधक रमेश पपरेजा, इण्डियन बैंक नूरवाला शाखा के प्रबंधक अनिल कुमार, बडौली शाखा के प्रबंधक कविता बंसल, समालखा के शाखा प्रबंध मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

ये भी पढ़ें : कॉलेज कांड के बहाने कानसेन बनने का सबक सिखा गए यशपाल शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE