
- आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में कर दी थी 26 लोगों की हत्या
Updates On Indo-Pak Tense, (आज समाज), श्रीनगर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बने गतिरोध के बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी गई थी और इसके एक दिन की शांति के बाद 12 मई की रात यानी बीती रात को पड़ोसी मुल्क की सेना ने फिर नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर (आईबी) पर फिर ड्रोन्स उड़ाए।
ये भी पढ़ें: PM Modi: आतंकवाद खत्म करके ही रहेगा पाकिस्तान का वजूद, नहीं तो देश एक दिन वह तबाह हो जाएगा
सैन्य अधिकारियों ने की ड्रोन्स की पुष्टि, हमले से इनकार
सैन्य अधिकारियों ने ड्रोन्स की पुष्टि की है। किसी तरह के हमले से इनकार किया है। सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के सांबा और राजस्थान के बाड़मेर में सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान सेना ने सोमवार रात को ड्रोन्स उड़ाए। हालांकि भारतीय सेना ने उनके सभी ड्रोन्स मार गिराए। बताया जा रहा है कि आज सुबह जम्मू-कश्मीर व पंजाब समेत राजस्थान तथा गुजरात में सब जगह शांति है और स्थिति नियंत्रण में है। सीजफायर इसके बावजूद बीएसएफ व सेना हाई अलर्ट पर हैं।
जम्मू संभाग के कुछ क्षेत्रों में ब्लैकआउट किया
सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात को सांबा व कठुआ के कई इलाकों में पाकिस्तान के ड्रोन्स की गतिविधि देखे जाने के बाद जम्मू संभाग के कुछ क्षेत्रों में ब्लैकआउट कर दिया गया। वहीं पुलिस ने जम्मू में एहतियात के तौर पर बिजली बंद करवा दी। सीजफायर पर सहमति के बाद फिर ड्रोन दिखने पर लोगों में दहशत फैल गई। इस बीच अखनूर के चौकी चौरा में एक चीनी ड्रोन पाया गया है। लोकल पुलिस ने जब्त कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
पीएम मोदी की स्पीच के बाद देखे गए ड्रोन्स
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपरेशन सिंदूर के बाद सोमवार शाम को पहली बार आतंकवाद पर राष्ट्र को संबोधित किया था और इसके बाद पाक के ड्रोन्स सांबा जिले व जम्मू संभाग के अन्य इलाकों में देखे गए। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा है कि आतंकियों ने हमारी माता व बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जाकर मिटा दिया। गौरतलब है कि आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम 26 निहत्थे लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है। भारत ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइलों से हमला कर उन्हें ध्वस्त किया और लगभग 100 आतंकियों को मार गिराकर पहलगाम हमले का बदला लिया।
जम्मू एयरपोर्ट पर संचालन फिर शुरू
ुइस बीच मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन से बंद जम्मू एयरपोर्ट पर संचालन फिर शुरू हो गया है। एयरपोर्ट स्टाफ और यात्री इससे खुश दिखे। बताया जा रहा है कि आज से सभी रूट्स पर फ्लाइट्स शुरू हो सकती हैं। सोमवार शाम को इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से जम्मू एयरपोर्ट पहुंची। वापसी में वह उड़ान जम्मू से दिल्ली रवाना हुई। बता दें कि जम्मू से देश के दस सिटीज के लिए फ्लाइट की आवाजाही होती। हर रोज 25-28 उड़ानों में करब 5000 यात्री सफर करते हैं।