प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल रहेंगे मौजूद
Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर कल हस्ताक्षर होंगे। बता दें कि पिछले दिनों हुई वार्ता के दौरान दोनों देश 2030 तक आपसी व्यापार दोगुना करने पर सहमत हुए थे जोकि वर्तमान में 60 बिलियन डॉलर प्रति वर्ष है। इस समझौते के लिए वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 24 जुलाई को भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंदन जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार से ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जिसका उद्देश्य व्यापार, निवेश और रक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।
6 मई को दोनों देशों में हुई थी वार्ता
दोनों देशों ने 6 मई को व्यापार समझौते के लिए वार्ता के समापन की घोषणा की थी। व्यापार समझौते में श्रम-प्रधान उत्पादों जैसे चमड़ा, जूते और कपड़ों के निर्यात पर कर हटाने का प्रस्ताव है, जबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता करने का प्रस्ताव है, ताकि 2030 तक दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार दोगुना होकर 120 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सके। मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद, इसे लागू होने से पहले ब्रिटिश संसद और भारत के मंत्रिमंडल की मंजूरी की आवश्यकता होगी। समझौते पर हस्ताक्षर के बाद इसे लागू होने में लगभग एक साल लगेगा।
भारत और अमेरिका के बीच भी वार्ता का अहम दौर जारी
भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर चल रही वार्ता का अहम पांचवां दौर समाप्त हो गया है। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल ने इस दौर की वार्ता को सकारात्मक बताया है। इसके साथ ही यह उम्मीद की है कि दोनों देशों की यह कोशिश है कि इस व्यापार समझौते को एक अगस्त से पहले अंतिम रूप दे दिया जाए। एक अधिकारी ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि भारत के मुख्य वातार्कार और वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में वार्ता का पांचवां दौर 14 से 17 जुलाइ तक वाशिंगटन में हुआ। इसमें दोनों दलों के बीच काफी ज्यादा वार्ता हुई और लगभग सभी बिंदुओं पर सहमति बनती दिखाई दी।
ये भी पढ़ें : Gold Price Update : सोने ने लगाई ऊंची छलांग, चांदी भी चमकी