कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों में बढ़ोत्तरी करके आवश्यक इंतजाम करें पूरे : मुख्य सचिव संजीव

0
208
Increase in examination centers in view of common eligibility test

मनोज वर्मा, कैथल:

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हरियाणा प्रदेश के विभागों, बोर्डों, निगमों और विश्विद्यालयों में ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए सीईटी यानि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट लिया जाएगा, जिसके लिए अभी से ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दें ताकि परीक्षा को शांतिपूर्वक, पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से आयोजित कराया जा सके। परीक्षा केंद्रों में बढ़ोत्तरी करके सभी आवश्यक इंतजाम समय रहते पूरा करें। मुख्य सचिव संजीव कौशल सोमवार को वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से जिला में आयोजित होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट-सीईटी की तैयारियों के मद्देनजर डीसी व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

11 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा 

उन्होंने कहा कि सीईटी परीक्षा में लभगभ 11 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसके लिए समय रहते आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न आए। वीडियों कांफ्रैंस में एडीसी विरेंद्र सहरावत ने मुख्य सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि कैथल में 39 परीक्षा केंद्र चयनित किए गए हैं, जिसमें 11 हजार 668 परीक्षार्थी परीक्षा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैथल के साथ-साथ कलायत, गुहला तथा पूंडरी में परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिससे और अधिक परीक्षार्थी जिला में परीक्षा दे सकेंगे। वीसी के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चयनित किए जाने वाले परीक्षा केंद्रों में ज्वाईंट इंस्पैक्शन की जाए। सभी परीक्षा केंद्र में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा के व्यापक प्रबंध होने चाहिए। सितंबर माह में यह परीक्षा प्रस्तावित है, इसलिए सभी इंतजाम समय रहते पूरे करवाए जाएं। इस मौके पर एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, डीएसपी कुलवंत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही, प्रवीण थरेजा आदि मौजूद रहे।

 

SHARE