HUDA Corruption Case: भ्रष्ट्राचार के मामले ईडी की हरियाणा व हिमाचल में रेड

0
81
HUDA Corruption Case 
भ्रष्ट्राचार के मामले ईडी की हरियाणा व हिमाचल में रेड

Aaj Samaj (आज समाज), HUDA Corruption Case, नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग से जुड़े भ्रष्ट्राचार के एक मामले में आज हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश छापमारी कर रही है। पंजाब, हरियाणा के डेढ़ दर्जन और हिमाचल के सोलन जिले में सुबह से रेड जारी है।

  • हिमाचल में सोलन के बद्दी में कार्रवाई

गलत तरीके से करोड़ों के फर्जी रिफंड लेने का आरोप

हरियाणा के जिन जिलों में छापे की कार्रवाई चल रही है उनमें चंडीगढ़, पंचकुला, मोहाली व अन्य इलाके हैं। एक सूत्र ने बताया है कि करोड़ों रुपए के गलत तरीके से फर्जी रिफंड लेने का ये मामला है। साल 2015 से 2019 के बीच यह फर्जीवाड़ा किया गया था।

जांच के घेरे में कई रियल एस्टेट कारोबारी

मामले में हरियाणा के कई रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनियां और अधिकारी ईडी के राडार पर हैं। जो रियल एस्टेट कारोबारी ईडी की जांच के घेरे में हैं, उनमें सुनिल कुमार गर्ग, मनोज पाल सिंगला, कंपनी सर्टेन फ्यूजर सोल्युशन्स प्राइवेट लिमिटेड, फेबुलस फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड, यूनिसिटी कंस्ट्रक्शन्स, और कुछ अन्य अज्ञात सरकारी और प्राइवेट आरोपी शामिल हैं। मामले के सोलन से भी तार जुड़े होने के बाद वहां बद्दी में भी जांच चल रही है। कई सरकारी अधिकारियों और कुछ सेवानिवृत अधिकारियों समेत प्राइवेट आरोपियों के लोकेशन पर कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE