गुरदासपुर : आठवीं नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में एचआरए इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते पांच मेडल

0
542

गगन बावा, गुरदासपुर:
एसएन कॉलेज बंगा में आयोजित आठवीं नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2021 में एचआरए इंटरनेशनल स्कूल गुरदासपुर के खिलाड़ियों ने 5 मेडल जीते हैं। इनमें नौवीं कक्षा के सनमप्रीत सिंह ने सोने का मेडल प्राप्त किया। इसके अलावा नौवीं की फरमान शर्मा ने कांस्य, आठवीं कक्षा के रितेश, गगनदीप कौर 11वीं के कर्णदीप सिंह ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर स्कूल व परिजनों का नाम रोशन किया है। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन हीरामणि अग्रवाल, सत्यसेन और मैडम निलोफर ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते उनके बढ़िया भविष्य की कामना की। स्कूल की प्रिंसिपल सुमन शुक्ला ने विजेताओं और उनके कोच रमन को बधाई दी है।