स्वास्थ्यकर्मियों ने डोर टू डोर जाकर चैक किया डेंगू का लारवा

0
231
Health workers went door to door and checked dengue larvae

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

उप स्वास्थ्य केंद्र बुचौली के स्वास्थ्यकर्मियों ने 2 अगस्त मंगलवार को गांव बुचौली में घर-घर जाकर ग्रामीणों को डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक किया । स्वास्थ्य विभाग की टीम में स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, उर्मिला आशा वर्कर, मुन्नी आशा फेसिलेटर और सुभवन्ती आंगनवाड़ी वर्कर तथा शारदा हैल्पर ने गांव बुचौली में घर-घर जाकर पानी की टंकी, होद, कूलर, फ्रीज के वेस्टेज पानी की ट्रे, गमले, पक्षियों के पानी के सकोरे, टायर, खाली पड़े डब्बे, मटके आदि में मच्छर के लारवा चैक किया । इस दौरान 2 घरों के पानी के होद में लारवा मिले, उन्हें खाली करवाया गया और उन्हें बताया कि आगे से सप्ताह में पानी को खाली करके एक दिन अच्छे से सुखाकर पानी भरे ताकि मच्छर उस पानी में अंडे न दे पाए, पानी को ढककर रखने की सलाह दी ।

लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए किया जागरूक

Health workers went door to door and checked dengue larvae

ग्रामीणों को जानकारी देते हुए स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान और मुन्नी फेसिलेटर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीण लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जाता है । स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने ग्रामीणों को बताया कि डेंगू एक जानलेवा बीमारी है जो एडिज मच्छर के काटने से फैलती है और ये एडीज मच्छर दिन के समय में काटता है । एडीज मच्छर साफ पानी में अपनी प्रजनन प्रकिर्या को पूरी करता है । डेंगू के लक्षणों में मरीज को तेज सिरदर्द होना, बुखार होना, मांसपेसियों में खिंचाव होना और जोड़ो में दर्द होना, उल्टी लगना व रक्त मे प्लेटलेट्स का कम होना आदी होते है। सप्ताह में एक बार अपने कूलर का पानी निकाल कर साफ करना चाहिए ,खाली पड़े टायर , छत पर डब्बों, मटकों आदि का पानी खाली करना चाहिए । समय-समय पर पानी की टंकी, होद व गमलों की सफाई करनी चाहिये ताकि मच्छर का लार्वा को उत्पन होने से रोका जा सके। स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने बताया कि बुखार होने पर पेरासिटामोल की गोली लें और अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपने रक्त की जांच करवाए व मलेरिया और डेंगू पॉजिटिव की रिपोर्ट आने पर अपना पूरा इलाज का कोर्स ले ।

 

SHARE