Haryana Uday Muhim Volleyball match : हरियाणा उदय मुहिम के तहत गांव डालनवास में कराया वॉलीबॉल मैच, युवा अपनी ऊर्जा पढ़ाई व खेलों में लगाएं

0
86
हरियाणा उदय मुहिम के तहत गांव डालनवास में कराया वॉलीबॉल मैच, युवा अपनी ऊर्जा पढ़ाई व खेलों में लगाएं
हरियाणा उदय मुहिम के तहत गांव डालनवास में कराया वॉलीबॉल मैच, युवा अपनी ऊर्जा पढ़ाई व खेलों में लगाएं

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Uday Muhim Volleyball match ,नीरज कौशिक, सतनाली : प्रदेश सरकार की “हरियाणा उदय” मुहिम के तहत पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में कल शनिवार को सतनाली के गांव डालनवास में जिला पुलिस की तरफ से वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। पुलिस द्वारा जिले में “हरियाणा उदय” मुहिम के तहत नशा विरोधी अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत डालनवास सतनाली में पुलिस की तरफ से वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल मैच के दौरान थाना सतनाली से उप निरीक्षक रामलखन, गांव डालनवास सरपंच व गांव के मौजीज व्यक्ति और वॉलीबॉल के खिलाड़ी मौजूद रहे। वॉलीबॉल मैच गांव की टीम और पुलिस की टीम के बीच हुआ, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की श्रृंखला करवाई गई, जिसमे गांव की टीम ने जीत हासिल की। वॉलीबॉल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को एसआई रामलखन के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसआई रामलखन ने सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए युवाओं को जागरूक किया और लोगों से नशा बेचने वालों, नशे का व्यापार करने वालों और किसी भी अपराधिक घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि युवा नशे के दलदल से बच सकते हैं और देश व समाज के निर्माण में अहम योगदान दे सकते हैं। इसलिए वह नशे से दूर रहे और नशा न करें।
उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की हरियाणा उदय मुहिम के तहत थाना सतनाली क्षेत्र के गांव डालनवास में जिला पुलिस द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन का प्रशासन के प्रति तालमेल बना रहे। संप्रदायिक सद्भावना का उद्गम हो ताकि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे और लोगों में प्रेम भाव बना रहे। उन्होंने कहा खेल प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को खेल की तरफ जागरूक करना है और उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखना है। ताकि वह शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बन सकें। जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

गांव के सरपंच ने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया और कहा कि पुलिस विभाग द्वारा युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने की अच्छी मुहिम चलाई गई है। उन्होंने युवाओं को पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम का उद्देश्य बताया और कहा कि युवा अपनी ऊर्जा पढ़ाई, खेलों में लगाएं और अपने गांव, अपने देश का नाम रोशन करें। युवा नशे और अपराध से दूर रहें, नशा ना करें और ना करने दें।

यह भी पढ़ें  : Lohri Festival : लोहरी पर्व पर आरपीएस में हुआ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

यह भी पढ़ें  : NIRF Ranking Framework 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए हकेवि ने किया आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE