Haryana Nuh Violence: नूंह, फरीदाबाद, पलवल व गुरुग्राम में कई जगह इंटरनेट 5 अगस्त तक बंद

0
247
Haryana Nuh Violence
नूंह, फरीदाबाद, पलवल व गुरुग्राम में कई जगह इंटरनेट 5 अगस्त तक बंद

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Nuh Violence, चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह-मेवात में हुई हिंसा के बाद अब भी नूंह समेत आसपास के कई जिलों तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने कई जगहों पर मोबाइल व इंटनेट सेवाओं पर प्रतिबंध की अवधि पांच अगस्त तक बढ़ा दी है। सरकार ने इस संबंध में कल देर रात निर्देश जारी किए। इसके मुताबिक शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए, नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों के अधिकार क्षेत्र में व गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर उप-मंडलों के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित रहेंगी।

  • आम लोगों से अपील, अफवाहों पर न दें ध्यान 
  • भ्रामक वीडियो और फोटो प्रसारित न करें

नूंह : मंदिर और मस्जिद के बाहर 24 घंटे पुलिस तैनात

बृजमंडल यात्रा के दौरान सोमवार को हुई हिंसा के बाद नूंह शहर में मस्जिद व मंदिर के पास अलर्ट जारी है। यहां मेन बाजार स्थित हनुमान मंदिर और मस्जिद के बाहर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। तरावड़ी थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने पुलिस टीम के साथ कई बार आसपास का दौरा किया। साथ ही पुलिस को असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। सज्जन सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। भ्रामक वीडियो व फोटो प्रसारित न करें। इस तरह के कंटेंट पर विश्वास न करें। तरावड़ी पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

आईआरबी का बटालियन मुख्यालय नूंह स्थानांतरित, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

हरियाणा सरकार ने द्वितीय आईआरबी के बटालियन मुख्यालय को भी तुरंत पुलिस परिसर, भोंडसी से जिला नूंह में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। इसी के साथ जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन जिलाधीश ने डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए है। डयूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपमंडलाधीश अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में ओवरआल इंचार्ज होंगे।

जिलाधीश अजय कुमार के निर्देशों के अनुसार जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को डयूटी मजिस्ट्रेट, पीजीआइएमएस पुलिस थाना एवं शिवाजी कालोनी पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी चंद्रमोहन बिश्नोई को डयूटी मजिस्ट्रेट, अर्बन एस्टेट पुलिस थाना व आइएमटी पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, रोहतक के तहसीलदार मनोज कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट तथा सिटी पुलिस थाना एवं सब्जी मंडी पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, सांपला के तहसीलदार गुलाब सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट व सांपला पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE