Haryana Matrashakti Entrepreneurship Scheme : महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कारगर है ‘हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना‘:- डीसी प्रशांत पंवार

0
110
‘हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना
‘हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Matrashakti Entrepreneurship Scheme, मनोज वर्मा, कैथल:

डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही ‘हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना‘कारगर है। हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से ‘हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना‘ शुरू की गई है।

उन्होंने बताया कि महिलाओं के उत्थान तथा उन्हें अपने स्वयं के उद्यम स्थापित करने के लिए निगम सब्सिडी के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है, ताकि वे कृषि, उद्योग, व्यापार जैसे क्षेत्रों में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से हरियाणा की स्थायी निवासी महिलाओं/लड़कियों को बैंकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक का ऋ ण दिलवाया जाता है, जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रुपये से अधिक न हो तथा आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो। इस योजना के अंतर्गत प्रार्थी द्वारा समय पर किस्तों का भुगतान करने पर 3 वर्षों तक सात प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि निगम द्वारा दी जाती है।

इस योजना के अंतर्गत विभिन्न क्रियाकलापों जैसे-

इस योजना के अंतर्गत विभिन्न क्रियाकलापों जैसे कि ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के लिए वाहन, थ्री व्हीलर, टैक्सी, सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, फोटोकॉपी की दुकान, पापड़ बनाना, अचार बनाना, हलवाई की दुकान, फ़ूड स्टाल, आइसफ्ीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, हैंडलूम, बैग बनाना, कैंटीन सर्विस इत्यादि के लिए महिलाओं को ऋ ण प्रदान करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना की अधिक जानकारी के लिए हरियाणा महिला विकास निगम की वेबसाइट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें  : Swachh Bharat Mission ग्रामीण स्कीम के तहत ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कलैकशन करवाएं शत-प्रतिशत :- सीईओ अश्वनी मलिक

यह भी पढ़ें  : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE