Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक शुरू, 10 फीसदी तक बढ़ सकते है फ्लैट्स के रेट

0
162
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक शुरू, 10 फीसदी तक बढ़ सकते है फ्लैट्स के रेट
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक शुरू, 10 फीसदी तक बढ़ सकते है फ्लैट्स के रेट

टीचर ट्रांसफर पॉलिसी पर भी हो सकता है फैसला
Haryana Cabinet Meeting, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में शुरू हो चुकी है। बैठक में जमीन खरीद नीति, टीचर ट्रांसफर पॉलिसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे से जुड़े मुद्दों पर भी फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट की कीमतों में बढ़ोतरी से बिल्डरों को राहत मिलेगी, जबकि आम लोगों को फ्लैट खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

राज्य सरकार अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट की कीमतों में 10% तक बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा होगी। इससे पहले हुई कैबिनेट मीटिंग में हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के विलय का फैसला लिया गया था। इसके लिए हरियाणा हाउसिंग बोर्ड (संशोधन) विधेयक, 2025 के प्रारूप को मंजूरी दी गई थी।

जमीन खरीद नीति हो सकता है बदलाव

सरकार विकास कार्यों के लिए ई-भूमि पोर्टल पर जमीन खरीद नीति में भी बदलाव करने जा रही है।
फिलहाल कलेक्टर रेट के तीन गुना तक की सीमा तय है, जिसे हटाने की तैयारी है। अगर यह प्रस्ताव पास होता है, तो जमीन बेचने वाला अपने हिसाब से रेट तय कर सकेगा और सरकार भी अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकेगी।

अन्य विभागों की ट्रांसफर पॉलिसी में भी हो सकता है संशोधन

राज्य सरकार शिक्षकों के तबादलों से जुड़ी पॉलिसी में भी बदलाव करने जा रही है। नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी को कैबिनेट की मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके बाद जेबीटी शिक्षकों के 9 साल और अन्य कैडर के तीन साल से लंबित तबादले शुरू हो सकेंगे। अन्य विभागों की ट्रांसफर पॉलिसी में भी संशोधन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधी भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल, सीए पंकज संग लिए सात फेरे