Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक शुरू

0
273
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक शुरू
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक शुरू

30 एजेंडों पर मंत्रियों से चर्चा कर रहे सीएम नायब सैनी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की बैठक सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल के मुख्य सभा कक्ष में हो रही है। बैठक सीएम नायब सैनी मंत्रियों संग 20 से अधिक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर रहे है। बैठक में कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा, विपुल गोयल, अरविंद कुमार शर्मा, श्याम सिंह राणा, रणबीर सिंह गंगवा, कृष्ण लाल पंवार, राव नरबीर सिंह, श्रुति चौधरी, आरती राव के साथ राज्य मंत्री राजेश नागर और गौरव गौतम मौजूद हैं। वरिष्ठ अधिकारियों में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी भी बैठक में शामिल हैं।

एचसीएस अधिकारी की जबरन सेवानिवृत्ति पर भी होगी चर्चा

बैठक में भ्रष्टाचार के आरोपी एक एचसीएस अधिकारी की जबरन सेवानिवृत्ति का मामला प्रमुख है। इसके अलावा पिछली बैठक के दो लंबित एजेंडे, अगस्त में प्रस्तावित मानसून सत्र की तैयारी, कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे और विभागों में रेशनेलाइजेशन पर भी निर्णय लिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सड़कों पर पालतू गोवंश छोड़ने वालों पर होगा केस दर्ज

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में ससुर ने रेप कर बहू को उतारा मौत के घाट