इसी महीने होगी कैबिनेट सब कमेटी की बैठक, सरकार ने 31 दिसंबर तक कार्यकाल बढ़ाया
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में नए जिलों के गठन को लेकर बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी का कार्यकाल हरियाणा सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। अध्यक्ष पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने इसी महीने कमेटी की बुला ली है। बैठक को लेकर अभी तारीख तय नहीं हो पाई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि अगले सप्ताह में बैठक हो सकती है।
बैठक में जिलों के गठन को लेकर चर्चा की जाएगी। अभी तक कमेटी के पास जिन नए जिलों को बनाने की मांग आई है, उनमें हांसी और गोहाना ही तय मानकों तक पहुंच पाए हैं। इसके कारण ये माना जा रहा है कि अभी इन दोनों को ही सरकार जिला बनाने पर फोकस करेगी।
5 नए जिले बनाने की आई मांग
कैबिनेट सब कमेटी के पास पांच नए जिले बनाने की मांग आई हुई है। इनमें हिसार से अलग हांसी, सिरसा से अलग डबवाली, करनाल से अलग असंध, जींद से अलग सफीदों और सोनीपत से अलग गोहाना शामिल हैं। गुरुग्राम से अलग मानेसर को भी नया जिला बनाने की मांग उठ रही है, लेकिन कैबिनेट सब कमेटी के पास लिखित में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है।
प्रस्ताव आने पर बढ़ाई जा सकती है मंडलों की संख्या
कमेटी के चेयरमैन कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि जिलों के डीसी की सिफारिश पर ही नए जिले, उपमंडल, उपतहसील और नई तहसीलें बनाई जाएंगी। ब्लॉक समिति के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक, नगर पालिका या नगर निगम का प्रस्ताव अनिवार्य है।
पंवार ने संकेत दिए हैं कि यदि प्रस्ताव आया तो राज्य में नए मंडल भी बनाए जा सकते हैं। प्रदेश में अभी 6 मंडल हैं। जिनमें अंबाला, करनाल, रोहतक, हिसार, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल हैं।
कैबिनेट सब कमेटी में 4 मंत्री शामिल
प्रदेश में नए जिले, मंडल, तहसील और उपतहसील बनाने को लेकर प्रदेश सरकार ने विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर रखी है। इसमें राजस्व एवं निकाय मंत्री विपुल गोयल, शिक्षा एवं संसदीय कार्य मामले मंत्री महीपाल सिंह ढांडा और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए सीईटी एडमिट कार्ड