Gurugram News : गेटेड सोसायटी सारे होम्स आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष बनें प्रवीण मलिक

0
250
Praveen Malik becomes president of gated society Saare Homes RWA.
गुरुग्राम की गेटेड सोसायटी सारे होम्स आरडब्ल्यूए के चुनाव में विजेता प्रवीण मलिक व उनका पैनल।

(Gurugram News) गुरुग्राम। न्यू गुरुग्राम की सबसे बड़ी गेटेड सोसाइटी सारे होम्स में आर.डब्ल्यू.ए का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कुल मतदान 77 प्रतिशत रहा, जिसने चौथी बार प्रवीण मलिक तो भारी बहुमत से आर.डब्ल्यू.ए अध्यक्ष चुना गया। प्रवीण मलिक को 249 वोट प्राप्त हुए और प्रतिद्वंद्वी को 56 वोट मिले।प्रवीण मलिक के पैनल से पूरी टीम ने विजय प्राप्त की। विनोद मुंशी को सचिव, भूपेन्द्र नेगी को उपाध्यक्ष व नीरज लांबा को कोषाध्यक्ष चुना गया। यहां बताया गया कि 2016 में बिल्डर भाग गया था।

2019 में इंसोल्वेंसी हो गई थी। कई कार्य अधूरे थे, लेकिन 2017 में जब आर.डब्ल्यू.ए का गठन हुआ तो प्रवीण मलिक के नेतृत्व में सोसाइटी ने ठीक से संचालन होने लगा। बिजली, वाटर सप्लाई कनेक्शन, सरकारी बस सुविधा, सोसाइटी का रखरखाव, सभी अनिवार्य कॉम्प्लिएंसेस को पूरा किया। 2021 में प्रवीण मलिक से स्वेच्छा से चुनाव नहीं लड़ा। वर्ष 2022 में मध्यवर्ती चुनाव हुए तो लोगों ने फिर से प्रवीण मलिक और उनकी टीम पर विश्वास जताते हुए उनको प्रचंड बहुमत से चुना। अपनी कार्यशैली के अनुसार इस टीम ने सोसाइटी की कायापलट कर दी। पूरी सोसाइटी का जीर्णोद्धार कर रिपेयर पेंट, सडकों का पुनर्निर्माण कर पूरी सोसाइटी का नवीनीकरण कर दिया। जो फ्लैट 2021 में 50 लाख तक की कीमतों तक आ गये थे, वो अब 1.5 करोड़ से भी ऊपर की कीमत के हो गये।