Gurugram News : पुलिस कर्मियों ने सुभाष चौक पर बने गड्ढों को भरवाया

0
226
Gurugram News : पुलिस कर्मियों ने सुभाष चौक पर बने गड्ढों को भरवाया
गुरुग्राम में सुभाष चौक के पास सडक़ पर बने गड्ढे भरवाते पुलिसकर्मी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। यातायात के संचालन को सुचारू व व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से सुभाष चौक पर बने गड्ढों को भरवाकर अपना कर्तव्य निभाया। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन की देखरेख में यातायात निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, जोनल अधिकारी नारायण दास व साथी यातायात पुलिस कर्मचारियों ने इन गड्ढों को भरवाया।
हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक, बख्तावर चौक से सुभाष चौक और सुभाष चौक से सदर पुलिस थाना रोड पर कई गहरे गड्ढे हो रखे थे, जिनके कारण यहां पर यातायात धीमी गति से चलता था।

गड्ढों के कारण वाहन चालकों के साथ दुर्घटना घटित होने की संभावनाएं

इन गड्ढों के कारण वाहन चालकों के साथ दुर्घटना घटित होने की संभावनाएं थी। इन सबको मद्देनजर देखते हुए यातायात पुलिस गुरुग्राम में तैनात यातायात निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, जोनल अधिकारी नारायण दास व यातायात पुलिस कर्मचारियों की मदद से सडक़ पर बने इन गहरे गड्ढों को रोड़ी व सीमेंट मिक्सर मैटीरियल से भरवाया।

यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा उपरोक्त गड्ढों को भरने के बाद यातायात का संचालन पहले से दुरुस्त हो गया है। यातायात पुलिस ने इन गड्ढों को भरवाकर सराहनीय कार्य किया है। गुरुग्राम पुलिस के इस अनूठे कार्य की राहगीरों/वाहन चालकों और स्थानीय नागरिकों ने सराहना करते हुए गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : आकृति गोयल ने दसवीं में 500 में से लिए 491 नंबर