Gurugram News : दृष्टिहीन बच्चों ने राही फाउंडेशन के साथ मिलकर किया पौधारोपण

0
178
Blind children planted saplings in collaboration with Rahi Foundation
गुरुग्राम में पौधारोपण करने के लिए राही फाउंडेशन के सदस्यों के साथ दृष्टिहीन बच्चे।

(Gurugram News) गुरुग्राम। दृष्टिहीन बच्चों ने मन की आंखों के साथ राही फाऊंडेशन के साथ मिलकर अपने अपने नाम से एक एक पौधा लगाया। इस अवसर पर राही फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज शर्मा, ब्लाइंड स्कूल इंचार्ज अजीत कुमार, समाजसेविका सीलम, दीक्षा शर्मा, प्रदीप तायल, राजपाल, नवनीत, सचिन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

हंसराज शर्मा ने बताया कि आज लगभग 100 हर्बल प्लांट्स राही वैलनेस में लगाए गए हैं। हम सभी का एक ही मकसद है कि हमारा हरियाणा हरा भरा रहे। जिस हिसाब से हमारे हरियाणा का नाम है। उस हिसाब से हमारे यहां पेड़ों की कुछ कमी हो गई है। उसको हम सभी ने मिलकर पूरा करना होगा। इस मूहिम में हम निरंतर अपना कार्य करते रहेंगे। अभी हमने 14 स्कूलों को पेड़ पौधे वितरित किए हैं। उनसे भी हमें अपडेट मिल रही है। हम लगातार छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको घरेलू प्रोडक्ट भी दे रहे हैं। ताकि वह बच्चे अच्छे उत्साह के साथ कार्य करें।