Guru Nanak College for Women : गुरु नानक कॉलेज फॉर विमेन मैं आयोजित एलुमनी मीट में पूर्व छात्राओं ने बांधा समय

0
245
लुमनी मीट में शामिल पूर्व छात्राओं के साथ कॉलेज स्टाफ व अन्य मुख्य अतिथि को सम्मानित करते हुए
लुमनी मीट में शामिल पूर्व छात्राओं के साथ कॉलेज स्टाफ व अन्य मुख्य अतिथि को सम्मानित करते हुए
  • रंगारंग कार्यक्रम के के साथ-साथ कॉलेज से नए बच्चों को जोड़ने का लिया संकल्प
  • मुख्य अतिथि रही बीबी परमजीत कौर, राजा साहेब अस्पताल से जुड़ी हैं

Aaj Samaj (आज समाज),Guru Nanak College for Women,बंगा: गुरु नानक कॉलेज फॉर विमेन में रविवार को एलुमनी मीट का आयोजन किया गयाl इस मीट में मुख्य अतिथि के रुप में परमजीत कौर शामिल हुईl जबकि विशेष मेहमान के रूप में कॉलेज प्रबंध समिति की सदस्य देवी कमलजीत कौर उपस्थित रहीl एलुमनी मीट में क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न हिस्सों से कॉलेज की पुरानी छात्राएं अपने बच्चों के साथ शामिल हुई l इस मौके पर कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जिसमें गिद्दा, भंगड़ा, सोलो लोकगीत तथा रोचक आइटम का गेम शो हुआl

इस मौके पर कॉलेज की आर्थिक स्थिति, बच्चों का विदेश जाना, स्थानीय स्तर पर शिक्षा के प्रति बच्चों की उदासीनता, अध्यापक बच्चे तथा पेरेंट्स के बीच संवाद की कमी, क्षेत्र में कॉलेज के चल रहे कोर्स सबंधी, प्रचार प्रसार का अभाव, क्षेत्र के नए बच्चों को कालेज के साथ जोड़ने के लिए रणनीति, खटकड़ कला के बच्चों के लिए खास स्कॉलरशिप, कॉलेज से जुड़े विद्यार्थियों द्वारा नहीं बच्चों को कॉलेज में दाखिल करवाने पर उन्हें विशेष फीस रिवेट देने की बात पर चर्चा की गईl इसके साथ ही नए कोर्स जो बच्चे लगन से करते हैं उन पर भी विचार विमर्श हुआl मुख्य अतिथि कॉलेज की पूर्व अध्यापिका रही बीबी परमजीत कौर ने कहा कि उसने1994 में बंगा कॉलेज से ग्रेजुएशन कीl गुरु नानक कॉलेज फॉर वुमन के साथ उसकी यादें जुड़ी हैl पिछले लंबे समय से कॉलेज की प्रशासनिक विभाग द्वारा बच्चों के साथ सही तालमेल नहीं किया गयाl उन्होंने कहा कि अगर आगामी समय में बेहतर तालमेल बनाया जाए, कुशल प्रशासक कॉलेज की प्रगति के लिए जरूरी है l

उधर कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी की सदस्य बीबी कमलजीत कौर ने कॉलेज के प्रबंधक कमेटी की ओर से बेहतर विकल्प लाने तथा बच्चों की बेहतरी के लिए काम करने का वादा कियाl इस मौके पर कॉलेज से जुड़े सभी पुरानी विद्यार्थी ने दाखिला मुहिम के लिए कालेज के साथ सहयोग करने का संकल्प लियाl अंत में मुख्य अतिथि परमजीत कौर व अन्य एलुमनी मीट में शामिल पूरब कालेज छात्राओं का सम्मान भी किया गयाl कॉलेज मैनेजमेंट की सदस्य कमलजीत कौर ने एलुमनी मीट करवाने के लिए प्रोफेसर डॉ मोनिका साहनी के प्रयास की सराहना की तथा उन्हें हर सहयोग देने का भरोसा दियाl इस मौके पर मीनू भोला, डॉ मोनिका साहनी, संदीप कौर, कीमती हरीश, परमिंदर सिंह, दक्षकुमार, प्रदीप कुमार, डॉक्टर परमिंदर कौर, डॉक्टर हरमनप्रीत कौर, हरदीप कौर अमनदीप कौर अनुज शर्मा लखविंदर कौर ज्योति जसविंदर कौर मनप्रीत रजनी हरमिन्दर कौर, अमन, गगन समेत 50 एलुमनी ने छात्राओं ने हिस्सा लिया l इस मोके पर कॉलेज का नॉन टीचिंग, ऑफिस स्टॉफ मौजूद रहा l

यह भी पढ़ें : Civil Surgeon Dr. Ashok Kumar : सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने पोलियो रोधी दवाई की दो बून्द पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

यह भी पढ़ें : BJP District President Yogendra Rana : सरकार के 9 साल पूरे होने का जश्न जनता के बीच मे जाकर मनायेगी भाजपा-योगेंद्र राणा

Connect With Us: Twitter Facebook