Grenade attack by terrorists in Srinagar, Jammu, 10 civilians injured: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, 10 नागरिक घायल

0
337

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। सोमवार को दोपहर लगभग 1 बजे के आस पास श्रीनगर में आतंकवादियों ने सोमवार को ग्रेनेड हमला किया। बताया जा रहा है कि इस आतंकी वारदात में 10 नागरिकों के घायल होने की सूचना है। घायलों के उपचार के लिए तुरंत कोशिश की जा रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। यह हमला श्रीनगार के मौलाना आजाद मार्ग इलाके में किया गया है। हमले से वहां दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। आतंकवादी लगातार लोगों में खौफ फैलाने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।