Government Welfare Schemes: कल्याणकारी योजनाओं को सरल शब्दों में जनता को समझाएं अधिकारी: डॉ चौहान

0
414
Government Welfare Schemes

खंड स्तरीय अंत्योदय परिवार मेले का शुभांरभ Government Welfare Schemes

आज समाज डिजिटल, असंध:
Government Welfare Schemes: सामाजिक और आर्थिक रूप से आखिरी पायदान पर खड़ा व्यक्ति विकास की प्रक्रिया का हिस्सा बने और सहजता से उपलब्ध हो सके, हरियाणा सरकार इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है।  पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दी गई अंत्योदय की विचारधारा को अमलीजामा पहनाने का काम मुख्यमंत्री  अंत्योदय परिवार  मेलों के माध्यम से नए अंदाज में शुरू हुआ है। (Government Welfare Schemes)
हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ  वीरेंद्र सिंह चौहान ने आज यहां खंड स्तरीय अंत्योदय परिवार मेले के अवसर पर लाभार्थियों के साथ संवाद में यह टिप्पणी की।  डॉ चौहान ने उपमंडल अधिकारी नागरिक मनदीप कुमार के साथ मेले के विभिन्न स्टॉल्स पर जाकर विभागीय कर्मचारियों और  लाभार्थियों  से बातचीत की।  उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनता को प्रेरित करे।

योजनाओं से वंचित न रहे एक भी लाभार्थी Government Welfare Schemes

Government Welfare Schemes
डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि एक भी लाभार्थी इस कारण से योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए कि उसे सही जानकारी सही समय पर नहीं मिली।  उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वह विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों से जुड़ी प्रक्रियाओं को  सरल भाषा में लोगों को समझाएं।  उन्होंने कहा कि अंत्योदय मेले की सफलता इस बात से आंकी जाएगी  कि अपनी समस्याएं और उम्मीदों का पिटारा लेकर यहां आने वाले गरीब लोग अपने मंडल पर मुस्कान का प्रकाश लेकर लौटे।

उत्साह और ऊर्जा के साथ कार्य करें कर्मचारी Government Welfare Schemes

Government Welfare Schemes
उप मंडल अधिकारी  मनदीप कुमार ने विभिन्न विभागीय काउंटरों पर कर्मचारियों से काम की प्रगति का विवरण मांगा और उन्हें और अधिक उत्साह और ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए कहा।  उन्होंने बताया कि सूचीबद्ध लाभार्थियों को सीधे प्रदेश मुख्यालय से मेले में आने का निमंत्रण भेजा गया है। इस अवसर पर  खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश,  भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा , वरिष्ठ भाजपा नेता  सज्जन अत्री और नगरपालिका सचिव रविंद्र कुमार ने ग्रंथ अकादमी उपाध्यक्ष डॉ. चौहान की अगवानी की।
SHARE