उद्योग-वाणिज्य एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर संबंधित विभागों को दिए निर्देश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर फिर से सब्सिडी देने की योजना बना रही है। उद्योग-वाणिज्य एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजना तैयार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि 40 लाख रुपए तक के वाहनों को दोबारा सब्सिडी के दायरे में लाया जाए। दोपहिया वाहनों की खरीद पर भी 15 प्रतिशत तक सब्सिडी देने का प्रस्ताव रखा गया है।
हरियाणा सरकार ने यह फैसला दिल्ली सरकार की नीति को देखते हुए लिया है। दिल्ली में 15 प्रतिशत की छूट मिलती है, इसलिए अधिकतर लोग दिल्ली में अपना एश् रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। जिससे हरियाणा सरकार को राजस्व का नुकसान होता है।
इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर इतनी मिल सकती है सब्सिडी
अगर सरकार यह स्कीम लागू कर देती है तो 2 पहिया इलेक्ट्रिक वाहन पर कम से कम 15 हजार और कार पर डेढ़ लाख से 6 लाख रुपए तक का फायदा हो सकता है। हरियाणा से सटे दिल्ली में हरियाणा में सबसे ज्यादा ईवी गुरुग्राम में रजिस्टर्ड हैं। मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि ईवी पर सब्सिडी को दोबारा बहाल करना जरूरी है, ताकि पर्यावरण हितैषी परिवहन को बढ़ावा मिले।