Punjab News : बाढ़ से निपटने को सरकार पूरी तरह तैयार : गोयल

0
80
Punjab News : बाढ़ से निपटने को सरकार पूरी तरह तैयार : गोयल
Punjab News : बाढ़ से निपटने को सरकार पूरी तरह तैयार : गोयल

जल संसाधन मंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों से लिया तैयारियों का जायजा

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : मानसून सीजन के चलते प्रदेश में हो रही बारिश और पहाड़ी राज्यों में बादल फटने की घटनाओं पर पंजाब सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। ज्ञात रहे कि पंजाब की ज्यादात्तर नहरें और नदियां हिमाचल से आती हैं। हिमाचल में लगातार बारिश और बादल फटने से सभी डैम का पानी लगातार खतरे के निशान की तरफ बढ़ रहा है।

इसी को लेकर पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए बाढ़ संबंधी तैयारियों का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने पंजाब भर में बाढ़ जैसी किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पुखता प्रबंध किए हुए हैं।

बाढ़ नियंत्रण उपायों का लिया जायजा

मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री ने बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए राज्य भर में चल रहे यत्नों की समीक्षा करने के साथ-साथ मौजूदा बाढ़ नियंत्रण उपायों की स्थिति और संभावित आपात हालातों से निपटने के लिए जल संसाधन विभाग की तैयारियों का जायजा लिया। कैबिनेट मंत्री को बाढ़ सुरक्षा उपायों और संवेदनशील क्षेत्रों के लिए विस्तृत तैयारी योजनाओं के बारे जानकारी दी गई।

उनको अवगत करवाया गया कि सरकार ने अलग- अलग बाढ़ प्रबंधन पहलों के लिए लगभग 230 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। यह भी बताया गया कि एसडीएमएफ, मनरेगा और विभागीय अमले के द्वारा कुल 599 प्रोजेक्ट मुकम्मल किए गए हैं। इनमें विभागीय मशीनरी और ठेकेदारों के द्वारा 4766 किलोमीटर लंबी ड्रेनों, नदियों और चोओं की सफाई के साथ-साथ नदियों के बाँधों को मजबूत करने जैसी गतिविधियां शामिल हैं।

अधिकारियों ने मंत्री को दी विस्तृत जानकारी

अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि इसके अलावा कुल 1044 चैक डैम और 3957 सोक पिट भी बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही 53,400 बांस के पौधे लगाने के साथ-साथ 294 किलोमीटर हिस्से पर वैटीवर घास भी लगाया गया है। कैबिनेट मंत्री को बताया गया कि विभाग ने 7.79 लाख सैंड बैग खरीदे हैं, जिनमें से लगभग 4 लाख बोरियां पहले ही भरी जा चुकी हैं, जो बाढ़ जैसे आपात और संभावित हालातों के साथ तत्काल निपटने के लिए रणनीतिक तौर पर सभी जिलों में रखी गई हैं। इसके इलावा विभाग ने पहली बार जम्बो बैग भी खरीदे हैं जो टीमों को बांध लगाने या बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के दौरान किसी भी संभावित दरार को जल्द भरने में मदद करेंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : भाखड़ा डैम पर अब सीआईएसएफ नहीं होगी तैनात