Good news for Railway passengers : हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या

0
367
Good news for Railway passengers : हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या
Good news for Railway passengers : हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या

Good news for Railway passengers, रेवाड़ी : हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) निरंतर प्रयास करता रहता है. इसी कड़ी में अब त्योहारी सीजन पर रेलयात्रियों की अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए कई ट्रेनों में अस्थाई तौर पर डिब्बों की संख्या बढ़ाई गई है. ये सभी ट्रेनें रेवाड़ी स्टेशन से होकर गुजरती है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी 1-30 सितंबर तक रहेगी.

इन ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या

  • ट्रेन नंबर 04787/ 04788, भिवानी- रेवाड़ी- भिवानी 1 साधारण श्रेणी.
  • ट्रेन नंबर 04782/ 04781, रेवाड़ी- बठिण्डा- रेवाड़ी ट्रेन 1 साधारण श्रेणी.
  • ट्रेन नंबर 04789/ 04790, रेवाड़ी- बीकानेर- रेवाड़ी ट्रेन 1 साधारण श्रेणी.
  • ट्रेन नंबर 14729/ 14730, रेवाड़ी- फाजिल्का – रेवाड़ी ट्रेन 1 साधारण श्रेणी.
  • ट्रेन नंबर 04786/ 04785, फाजिल्का- फिरोजपुर- फाजिल्का  में एक साधारण श्रेणी