बुधवार को साने में एक हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तेजी की गई दर्ज
Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में आभूषण धातु सोने की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से सोने में लगातार तेजी दिखाई दे रही है। इसी तेजी के चलते बुधवार को सोना अपने पिछले भाव से एक हजार रुपया तेजी के साथ एक लाख सात हजार का स्तर पार कर गया।
जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत में तेजी के पीछे फेड की ओर से ब्याज दरों में ढील दिये जाने की उम्मीद, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बारे में बढ़ती चिंता मुख्य कारण हैं। इसी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव और 1,000 रुपये मजबूत होकर 1,07,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में भी तेजी
दिल्ली के बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में लगातार आठवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और बुधवार को यह 1,000 रुपये बढ़कर 1,06,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछले बाजार सत्र में यह 1,05,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमतें बुधवार को 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं, जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर चढ़कर 3,547.09 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
भारतीय शेयर बाजार रहे गुलजार
जीएसटी दरों में सुधार और नई दरों के ऐलान से पहले बुधवार को न केवल भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का दौर रहा बल्कि भारतीय रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत दिखाई दिया। आपको बता दें कि आठ साल बाद आज जीएसटी की नई दरों की घोषणा की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिकी टैरिफ से जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए जीएसटी दरों में कटौती की जा रही है। इसी का फायदा बुधवार को भारतीय शेयर बाजार और रुपये को हुआ।
आज इतना आया शेयर बाजार में उछाल
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 409.83 अंक या 0.51 प्रतिशत उछलकर 80,567.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 666.68 अंकों के उतार-चढ़ाव के साथ 80,671.28 के उच्च स्तर और 80,004.60 के निम्न स्तर तक गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 135.45 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,715.05 पर आ गया।