Gold Price Update : सोने ने पकड़ी रफ्तार, चांदी स्थिर

0
72
Gold Price Update : सोने ने पकड़ी रफ्तार, चांदी स्थिर
Gold Price Update : सोने ने पकड़ी रफ्तार, चांदी स्थिर

सोना 550 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़कर 99 हजार के पार पहुंचा

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में बहुमूल्य धातु सोने ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है। यह इस साल लगातार चौथी बार एक लाख के आकड़ें के करीब पहुंच गया है। मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 550 रुपए बढ़कर 99120 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका। सोने के भाव के पीछे स्टॉकिस्ट्स की ताजा खरीदारी बताया जा रहा है। वहीं सोमवार को यह अपने पिछले सप्ताह के स्तर से 550 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 98570 रुपए प्रति दस ग्राम बिका।

सर्राफा विशेषज्ञों के अनुसार सोने की कीमतों में कमी के पीछे कमजोर वैश्विक रुख व अमेरिका द्वारा जारी की जा रही नई टैरिफ दरों का दवाब रहा। जिसके चलते इसमें कमजोरी दर्ज की गई थी। दूसरी ओर, मंगलवार को चांदी की कीमतें लगातार तीसरे सत्र में 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर रहीं।

टैरिफ विवाद फिर शुरू होने से बढ़ेगी अनिश्चित्ता

सर्राफा बाजार के जानकारों के अनुसार, “व्यापार युद्ध के फिर से शुरू होने की आशंका बढ़ने के कारण सोने में कल की गिरावट की भरपाई हो गई और मंगलवार को इसमें तेजी दर्ज की गई। धारणा में यह बदलाव राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जापान और दक्षिण कोरिया से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना की घोषणा के बाद आया है, जो 1 अगस्त से प्रभावी होगा।

एशियाई बाजारों की बढ़त के बाद शेयर बाजार में लोटी रौनक

एक तरफ जहां मंगलवार को सोने के रेट बढ़ वहीं भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी दिखाई दी। यह तेजी एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते दिखाई दी। मंगलवार को बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 270 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 270.01अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 83,712.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 491.36 अंकों की तेजी के साथ 83,812.31 का उच्चतम और 83,320.95 का न्यूनतम स्तर छुआ।