सोमवार को 3400 रुपए प्रति दस ग्राम टूटा सोना
Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : एक लाख के स्तर को छूने के बाद सोने के दाम में लगातार दूसरी बार लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछली बार भी ऐसा ही हुआ था कि एक लाख का स्तर छूने के बाद इस कीमती धातु के दाम करीब सात हजार प्रति 10 ग्राम तक लुढ़के थे। अब एक बार फिर से एक लाख का स्तर छूने के बाद इस कीमती धातू के मूल्य में पिछले कुछ दिन से लगातार कमजोरी दिखाई दे रही है।
सोमवार को भी सोने के दाम 3400 रुपए प्रति दस ग्राम कम होकर 96,550 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गए। जिससे एक तरफ जहां निवेशकों में खुशी का माहौल है वहीं बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम कुछ और कम हो सकते हैं।
सोने में गिरावट की यह रही वजह
अमेरिका की ओर से चीन से आयात पर शुल्क 90 दिन तक टालने की घोषणा के बाद व्यापारियों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प से हटकर सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 3,400 रुपये की भारी गिरावट के साथ 96,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। अखिल भारतीय सरार्फा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला यह कीमती धातु सोमवार को 3,400 रुपये गिरकर 96,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 23 जुलाई 2024 को सोने की कीमतों में 3,350 रुपये की गिरावट के बाद यह 10 महीनों में सबसे बड़ी गिरावट है।
विज्ञापन
शनिवार को इतना था सोने का दाम
शनिवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 99,950 रुपये और 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (कमोडिटी) राहुल कलंत्री ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति के संकेत तथा भारत-पाकिस्तान सहित भू-राजनीतिक तनाव में कुछ राहत के बीच सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई।
चांदी भी 200 रुपए प्रति किलो हुई सस्ती
इसके अलावा चांदी की कीमत भी 200 रुपए घटकर 99,700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि शनिवार को चांदी की कीमत 99,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सप्ताहांत में जिनेवा में व्यापार वार्ता के बाद, अमेरिका ने चीनी वस्तुओं पर अपनी 145 प्रतिशत टैरिफ दर को घटाकर 30 प्रतिशत करने पर सहमति व्यक्त की, जबकि चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर अपनी दर को 90 दिनों की अवधि के लिए घटाकर 10 प्रतिशत करने पर सहमति व्यक्त की।