गीता यूनिवर्सिटी को सेक्सस रिव्यू ने देशभर में मिला 6 स्थान

0
368
Geeta University got 6th place across the country by Sexus Review

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

देश की प्रसिद्ध मैग्जीन कंपटीशन सक्सेस रिव्यू की ओर से भारत की विभिन्न यूनिवर्सिटी की गुणवत्ता, नई शिक्षा नीति और अकादमी रिकॉर्ड को लेकर गीता यूनिवर्सिटी को देशभर में 6वां रैंक दिया है। गीता यूनिवर्सिटी को कई मापदंडों के आधार पर यह रैंकिंग मिली है। यूनिवर्सिटी की इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर निशांत बंसल ने स्टाफ व छात्रो को बधाई दी है।

100 से ज्यादा यूनिवर्सिटी का हुआ था सर्वेक्षण

प्रो. चांसलर निशांत बंसल ने कहा कि कंपटीशन सक्सेस रिव्यू मैगजीन ने देशभर की 100 से ज्यादा अग्रणी यूनिवर्सिटी का सर्वेक्षण किया था। इस सर्वे में यूनिवर्सिटी की ओर से अपनाई गई नई शिक्षा नीति, एकेडमिक रिकार्ड, प्लेसमेंट और यूनिवर्सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर 6वां रैंक दिया गया है। यनिवर्सिटी नई शिक्षा नीति को अपनाकर छात्रो के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही रही। विभिन्न राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों के साथ यूनिवर्सिटी का अनुबंध है। छात्रो को कोर्स के दौरान ही इंड्रस्टी में प्रशिक्षण शुरू कराया जाता है। जिससे छात्र कोर्स खत्म करते ही बड़ी कंपनी में अच्छे पैकेज पर जाने का अवसर मिलता है।

ये भी पढ़ें : कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम

SHARE