ईंधन व प्लास्टिक के पाईप जले, फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू

0
388
fuel and plastic pipes burnt
जयवीर फोगाट,चरखी दादरी:
जिला के गांव बधवाना में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके कारण वहां रखा ईंधन व प्लास्टिक के पाईप आग की भेंट चढ़ गए।आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गांव बधवाना निवासी विकास ने गांव के समीप ईंधन एकत्रित कर रखा था और वहीं पर उसने खेतों की सिंचाई के लिए प्रयोग किए जाने वाले प्लास्टिक के पाईप भी रख रखे थे। शनिवार दोपहर को अज्ञात कारणों के चलते ईंधन में आग लग गई। आग की लपटें दिखाई देने पर ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन हवा चलने व तेज गर्मी के चलते वे आग पर काबू नहीं पा सके। जिसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना  दी। लेकिन फायर बिग्रेड पहुंचने से पहले वहां रखा करीब चार ट्राली ईंधन, काफी मात्रा में उपले व प्लास्टिक के पाईप आग की भेंट चढ़ चुके थे। बाद में फायर बिग्रेड ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। लेकिन उससे पहले विकास को काफी नुकसान हो चुका था।
SHARE