Shilpa Shirodkar से लेकर Poonam Pandey तक, जब सेलेब्स की ‘झूठी मौत’ की खबरों ने मचाया बवाल

0
76
Shilpa Shirodkar से लेकर Poonam Pandey तक, जब सेलेब्स की ‘झूठी मौत’ की खबरों ने मचाया बवाल

आज समाज, नई दिल्ली: Shilpa Shirodkar : बॉलीवुड इंडस्ट्री में अफवाहें कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन जब बात किसी सेलिब्रिटी की ‘मौत’ की हो, तो ये सिर्फ अफवाह नहीं, बल्कि फैंस के लिए एक झटका बन जाती है। हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि साल 1995 में उनकी झूठी मौत की खबर ने उनके परिवार को तोड़कर रख दिया था।

शिल्पा शिरोडकर की ‘हत्या’ की खबर एक प्रमोशनल चाल

एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि जब वह फिल्म ‘रघुवीर’ की शूटिंग कर रही थीं, तब अखबारों में छपवाया गया कि उन्हें गोली मार दी गई है। उनके मुताबिक, ये फिल्म मेकर्स की एक प्रमोशनल चाल थी। लेकिन इसका सीधा असर उनके पिता की तबीयत पर पड़ा, जो इस झूठी खबर से सदमे में आ गए थे।

ऐसे अकेली नहीं रहीं शिल्पा, इन सेलेब्स की भी फैली थीं ‘मौत’ की अफवाहें

आशा भोसले

बॉलीवुड की दिग्गज गायिका आशा भोसले के निधन की खबर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी थी। बाद में उनके बेटे आनंद भोसले ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा कि आशा जी बिल्कुल स्वस्थ हैं और यह खबर महज बेसलेस अफवाह है।

काजोल

एक्ट्रेस काजोल ने खुद द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो पर बताया था कि एक बार उनकी मां को किसी ने बताया कि उनका प्लेन क्रैश हो गया और उनकी मौत हो गई है। यह सुनकर उनकी मां सदमे में आ गई थीं। बाद में काजोल ने उन्हें फोन कर सही जानकारी दी।

पूनम पांडे

सबसे चौंकाने वाला मामला रहा पूनम पांडे का। 2024 में खबर आई कि उनका सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया है। बाद में पूनम ने खुद सामने आकर कहा कि यह एक अवेयरनेस कैंपेन था। हालांकि, इस कदम के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी निंदा झेलनी पड़ी।

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना के बारे में भी एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि वे वेकेशन के दौरान एक्सीडेंट का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई। एक्टर ने खुद ट्वीट कर अफवाहों को खारिज किया और फैंस को राहत दी।

असरानी

84 वर्षीय दिग्गज अभिनेता असरानी के निधन की खबरें भी कुछ दिनों पहले वायरल हो गई थीं। बाद में यह साफ हुआ कि यह महज एक अफवाह थी। असरानी अब भी पूरी तरह स्वस्थ हैं।