Free Ayush Medical Camp यूनानी दिवस के अवसर पर निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर

0
562
Free Ayush Medical Camp

Free Ayush Medical Camp यूनानी दिवस के अवसर पर निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Free Ayush Medical Camp : यूनानी दिवस के अवसर पर अंटाल पट्टी गुरुद्वारा गांव बलाना अंबाला शहर में आयुष महानिदेशक डॉक्टर साकेत कुमार (Free Ayush Medical Camp) और जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर सतपाल जास्ट के दिशानिर्देश में निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर लगाया। इसमें 376 लोगों ने अनुभवी डॉक्टरों से अपनी जांच करवाकर मुफ्त दवा भी ली।

आयुष विभाग कर रहा प्रचार-प्रसार

Free Ayush Medical Camp
Free Ayush Medical Camp

आयुष विभाग पिछले काफी समय से अल्टरनेटिव चिकित्सा पद्धति का प्रचारप्रसार कर रहा है जिसके तहत आयुष विभाग ने हजारों की संख्या में लोगों को अपने साथ जोड़ा है। (Free Ayush Medical Camp) आयुष विभाग अल्टरनेटिव चिकित्सा पद्धति को समाज में बढ़ावा देने के लिए निरंतर शिविरों के जरिए लोगों को जागरूक कर रहा है जिसके तहत आज यूनानी दिवस के अवसर पर अंटाल पटटी गुरुद्वारा गांव बलाना में निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

इन लोगों ने दी सेवाएं

Free Ayush Medical Camp

इस कैंप में आयुष विभाग की ओर से डॉक्टर ताहिरा बेगम, डॉ. दर्शन, डॉ.सतपाल, डॉ. निधि, डॉक्टर रंजना योग विशेषज्ञ संदीप मलिक फार्मासिस्ट नितिन, विजय, शिव चरण, विक्रम ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं प्रदान की।

Also Read : हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार, कहा- इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा न बनाएं
SHARE