Forcing people to become Muslim against the Qur’an and Sunnah: लागों को जबरदस्ती मुस्लमान बनाना कुरान और सुन्नत के खिलाफ

0
168

पाकिस्तान। प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस के मौके पर कहा कि लोगों को जबरदस्ती इस्लाम मे दाखिल करना इस्लाम, कुरान और सुन्नत के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जो लोग लोगों से जबरदस्ती इस्लाम में दाखिल होने के लिए कहते हैं वो लोग न तो इस्लाम जानते हैं और न ही इस्लाम की तारिख को। इमरान ने कहा कि इस्लाम में कानून से ऊपर कोई नहीं है। पाक पीएम ने आगे कहा कि सरकार की तरफ से गुरु नानक की 550वीं जयंती के अवसर पर सिखों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान का निर्माण किए जाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जहां सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के अधिकार और सुविधाएं दी जाएंगी।

SHARE