Flag Hoisted in UGC NET JRF Exam: वैश्य मॉडल स्कूल की विद्यार्थी अश्मिता ने यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में लहराया परचम

0
104
Flag Hoisted in UGC NET JRF Exam
Flag Hoisted in UGC NET JRF Exam

आज समाज नेटवर्क, भिवानी:

का गौरव बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि अश्मिता गोदारा ने यह परीक्षा मास्टर्स डिग्री के प्रथम वर्ष के साथ ही पहले प्रयास में ही बेहतरीन परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण कर ली है।

कक्षा 12वीं की परीक्षा मार्च 2021 में 98.2 प्रतिशत अंक

प्रधानाचार्या कमला गुरेजा ने बताया कि अश्मिता गोदारा ने कक्षा दसवीं की परीक्षा वैश्य मॉडल स्कूल से मार्च 2019 में 99 प्रतिशत अंकों के साथ तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा मार्च 2021 में 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम रहते हुए उत्तीर्ण की। कक्षा दसवीं की परीक्षा में वह ना सिर्फ भिवानी जिला में प्रथम रही बल्कि उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा भी उत्तीर्ण की।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठतम प्रदर्शन Flag Hoisted in UGC NET JRF Exam

विद्यालय में रहते हुए अश्मिता गोदारा ने विविध प्रकार की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं जैसे लीगल लिटरेसी, सीटीएसई, भारत को जानो इत्यादि में श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर विद्यालय के लिए अनेक पुरस्कार जीते। उन्होंने वर्ष 2021 में क्लैट की परीक्षा में भी ऑल इंडिया स्तर पर 88वां रैंक प्राप्त किया।

Flag Hoisted in UGC NET JRF Exam

उन्होंने हंसराज कॉलेज दिल्ली से अर्थशास्त्र विषय में बीए (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की। वर्तमान में वह दिल्ली स्कूल आफ इकोनॉमिक्स से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं। प्रधानाचार्या कमला गुरेजा ने बताया कि हर वर्ष विद्यालय से अनेक विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के नाम को दिन दूना रात चौगुना बढ़ा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में