अब ट्रेनिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा जिला मुख्यालय First and Home Nursing Training

0
408
First and Home Nursing Training
First and Home Nursing Training

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
First and Home Nursing Training: महेंद्रगढ के लघु सचिवालय में गत दिनों जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया द्वारा शुरू की गई उप-शाखा में आज युवाओं के लिए प्रोफेशनल फर्स्ट एंड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग का पहला बैच शुरू हुआ। जिसमें उपमंडल के युवा लगातार 4 दिनों तक फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग करेंगे।

Read Also: यूपीएससी परीक्षा के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हकेवि कराएगा निःशुल्क तैयारी Haryana Central University

महेंद्रगढ़ लघु सचिवालय में फस्टर् एंड होम नर्सिंग का पहला बैच शुरू (First and Home Nursing Training)

First and Home Nursing Training
First and Home Nursing Training

यह जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी दिनेश ने बताया कि अभी तक युवाओं का कैन्डक्टर लाईंसेंस के लिए फर्स्ट एड होम नर्सिंग के लिए नारनौल मुख्यालय जाना पडता था। गत दिनों जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया द्वारा रेडक्रास की उप-शाखा शुरू करके रेडक्रास की गतिविधियों को उपमंडल में भी आमजन के लिए खोल दिया गया है। जिसके लिए पहली फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग का बैच आज विधिवत रूप से शुरू किया गया। उसके बाद प्रमाण-पत्र भी युवाओं को उप-मण्डल स्तर पर ही उपलब्ध हो पायेंगे जिसके लिए उन्हें नारनौल रेडक्रास सोसायटी जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

कैन्डक्टर का लाईसेंस बनवाने के लिए भी किया जायेगा प्रेरित (First and Home Nursing Training)

उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ उप-मण्डल के सभी गांव के युवाओं को फर्स्ट एंड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग देने के साथ-साथ उन्हें कैन्डक्टर का लाईसेंस बनवाने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा। जिससे कि वो राज्य में परिवहन विभाग, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों में कैन्डक्टर लाईसेंस इस्तेमाल कर सकें। इस अवसर पर रेडक्रास सचिव श्याम सुन्दर ने बताया कि उप-मण्डल के लिए यह पहला अवसर है जब युवाओं को एक ही छत के नीचे लघु सचिवालय में यह सेवा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया के मार्गदर्शन में महेंद्रगढ लघु सचिवालय में उप-शाखा शुरू करने के साथ-साथ सतनाली के कम्युनिटी सैन्टर में भी शाखा बनाई गई है। जहां युवा फर्स्ट एंड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग करके कैन्डक्टर लाईसेंस बनवाने उपरान्त आत्मनिर्भर बन सकते है।

सोमवार से शुक्रवार तक फर्स्ट एड होम नर्सिंग के लिए ऑनलाईन पंजीकरण (First and Home Nursing Training)

उन्होंने बताया कि युवाओं के साथ-साथ उप-मण्डल के दिव्यांगजन भी रेडक्रास की उप-शाखा में पंजीकरण करवा सकते है। इस अवसर पर रेडक्रास समिति के सहायक सचिव पवन कुमार ने युवाओं को दूर्घटना से बचने के उपाय व प्राथमिक चिकित्सा के माध्यम से जीवन को कैसे बचाया जा सकता है के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि अब प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार तक फर्स्ट एड होम नर्सिंग के लिए ऑनलाईन पंजीकरण करवाने उपरांत मुख्यालय रेडक्रास नारनौल, कम्यूनिटी सैन्टर सतनाली, उप-मण्डल कार्यालय कनीना, तहसील अटेली, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय नांगल चौधरी एवं लघु सचिवालय महेंद्रगढ में यह ट्रेनिंग प्राप्त की जा सकती है।

Read Also:  श्रीमती आशा खत्री ‘लता’ का हरियाणा साहित्य अकादमी ‘विशिष्ट हिंदी सेवी पुरस्कार 2021’ हेतु चयन किये जाने पर नागरिक अभिनंदन किया गया Smt. Asha Khatri ‘Lata’

Read Also: नवजोत सिद्धू ने मुख्यमंत्री मान के दिल्ली दौरे पर साधा निशाना Former Punjab Pradesh Congress Committee Chief Navjot Singh

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE