First Aid & Home Care Assessment Camp: तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या मूल्यांकन शिविर का हुआ समापन

0
74
First Aid & Home Care Assessment Camp
First Aid & Home Care Assessment Camp
  • प्राथमिक सहायक प्रवक्ताओं के कौशल को और निखारता है मूल्यांकन शिविर : सचिव प्रदीप कुमार

आज समाज नेटवर्क, भिवानी:

First Aid & Home Care Assessment Camp: भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी, सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया की हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा श्रीमाता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के लक्ष्मी भवन धर्मशाला में तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्चा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में देश भर के विभिन्न जिला मुख्यालयों से फस्र्ट एड प्रवक्ताओं ने भाग लिया।

स्ट्रैचर व चार प्राथमिक सहायता किट प्रदान

इसी कड़ी में भिवानी रैडक्रॉस अध्यक्ष एवं उपायुक्त साहिल गुप्ता के मार्गदशन एवं सचिव प्रदीप कुमार के नेतृत्व में जिला केंद्र से फस्र्ट एड प्रवक्ता संजय कामरा व डा. हरेंद्र सिंह पुनिया ने भाग लिया। शिविर के समापन अवसर पर भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी एवं सैंट जॉन एंबुलैंस हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के वाईस चेयरमैन अंकुश मिगलानी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की तथा फस्र्ट एड प्रवक्ताओं को अहम टिप्स देते हुए प्रत्येक जिला सैंट जॉन शाखा को दो-दो स्ट्रैचर व चार प्राथमिक सहायता किट प्रदान की।

प्रवक्ताओं के कौशल को और निखारना 

यह जानकारी देते हुए रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक उपचार तकनीकों और गृह परिचर्या मूल्यांकन में प्रवक्ताओं के कौशल को और निखारना था, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर प्रशिक्षण प्रदान कर सकें। प्रतिभागियों ने विभिन्न परिदृश्यों में प्राथमिक उपचार के सिद्धांतों और व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर गहन चर्चा की, जिससे उनके ज्ञान और कौशल में वृद्धि हुई।

प्राथमिक सहायता का ज्ञान बहुत जरूरी First Aid & Home Care Assessment Camp

सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि आज के समय में प्राथमिक सहायता का ज्ञान बहुत जरूरी है। यदि किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सही समय पर सही प्राथमिक सहायता मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। इससे दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु दर को भी कम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में