Delhi Crime News : दिल्ली में किशोर पर फायरिंग, हालत गंभीर

0
118
Delhi Crime News : दिल्ली में किशोर पर फायरिंग, हालत गंभीर
Delhi Crime News : दिल्ली में किशोर पर फायरिंग, हालत गंभीर

दोस्तों की हत्या के लिए की वारदात, आरोपियों में एक नाबालिग शामिल

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिन से हत्या और अपराध के जो मामले सामने आ रहे हैं उनमें ज्यादात्तर नाबालिग शामिल पाए जा रहे हैं। जोकि समाज के लिए एक खतरनाक चिन्ह है। दिल्ली पुलिस ने गत दिवस एक नाबालिग पर गोली चलाने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग शामिल है। फायरिंग की यह वारदात राजधानी की गीता कॉलोनी एरिया की है। जिस किशोर पर फायरिंग की गई उसकी हालत गंभीर है और वह अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं जब इस वारदात का खुलासा हुआ तो पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए।

वारदात को लेकर यह बोले आरोपी

गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी की है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक नाबालिग समेत दो लोगों को दबोचा है। आरोपियों की पहचान रानी गार्डन निवासी अमान और 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से वारदात मे इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग अपने परिवार के साथ गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहता है। वह रात साढ़े आठ बजे रानी गार्डन में अपनी मौसी के घर मिलने के लिए गया था। वहां से सवा नौ बजे अपने दोस्त के साथ वापस लौट रहा था, रास्ते में दो लोगों ने उन्हें रोका और नाबालिग को गोलियां मार दी। वारदात के कुछ घंटे बाद पुलिस ने आरोपितों को रानी गार्डन से दबोच लिया।

इनकी हत्या का बदला लेना चाहते थे आरोपी

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सितंबर 2024 में दो सगे भाइयों रानी गार्डन में शाहिद व इरशाद की गोलियां मारकर हत्या की थी। यह दोनों उनके बहुत अच्छे दोस्त थे। शाहिद के किरायेदार के नाबालिग बेटे ने वारदात की थी। इरशाद की घर में हत्या की गई थी। कुछ देर के बाद उसके भाई शाहिद की गली में गोली मारक हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग को दबोच कर बाल सुधार गृह भेज दिया था। कुछ दिनों पहले वह जमानत पर बाहर आया है। पकड़े गए आरोपितों ने कहा बदला लेने के लिए वह उसकी तलाश कर रहे थे।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में आज भी छाए रहेंगे बादल, गर्मी से मिलेगी राहत