फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार स्थित नगर निगम कार्यालय में आज सुबह अचानक से आग लग गई। आग के लगने से कार्यालय में मौजूद स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। सभी कर्मचारी व अधिकारी कार्यालय से बाहर निगल आए। शुरूआत में निगम कर्मियों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाए जाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
आग सुबह 11 बजे लगी थी। नगर निगम में आगजनी की घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी आग की छिटपुट घटना होती रही हैं। इससे पहले बड़ी घटना नौ साल पहले हुई थी। तब नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के रिकॉर्ड रूम पूरी तरह जल गया था। इस रूम में बिल्डिंग के नक्शे, नोटिस, पत्र सहित बिल्डिंग संबंधी दस्तावेज रखे हुए थे।
धुआं देखकर कमरे से बाहर आए जॉइंट कमिश्नर
आग जॉइंट कमिश्नर के फर्स्ट फ्लोर पर बने दफ्तर में लगी। घटना के समय जॉइंट कमिश्नर प्रीतपाल सिंह कमरे ही मौजूद थे। गनीमत रही कि आग उनके आॅफिस के साथ अटैच बैठक में लगी। धुआं देखकर जॉइंट कमिश्नर प्रीतपाल सिंह आॅफिस के बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि जॉइंट कमिश्नर के कमरे में लगे एसी का कंप्रेशर फटने के कारण आग लगी है।
कमरे में रखा फर्नीचर जलकर राख
दमकल विभाग ने जेसी के आॅफिस के बाहर की तरफ बनी खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर आग बुझाई। बताया जा रहा है कि जेसी के कमरे में महत्वपूर्ण फाइलें भी पड़ी थी मगर उनको बाहर निकाला है नहीं इसकी जांच की जा रही है। आग इतनी जल्दी फैली की अंदर रखा फर्नीचर पूरी तरह जल गया। यहां तक दीवारें और ऊपर लगा पंखा भी पूरी तरह जल गया।
ये भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देंगी हरियाणा सरकार