Jhajjar News : झज्जर में 3 बच्चों के पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

0
268
Jhajjar News : झज्जर में 3 बच्चों के पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतारा
Jhajjar News : झज्जर में 3 बच्चों के पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

शराब सप्लाई करने का काम करता था संदीप
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: हरियाणा के झज्जर में गुरुवार देर रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात जिले के गांव लाडपुर की है। मृतक संदीप शराब सप्लाई का काम करता था। इसी कारण संदीप की एरिया के शराब ठेकेदारों से रंजिश बनी हुई थी। वारदात को शराब के अवैध कारोबार से जोड़ कर देखा जा रहा है। गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। उसके बाद मोनू मोबीलाल संदीप के घर भागकर आया और गोली लगने की सूचना दी। उसके बाद उसे झज्जर नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।

संदीप ने पीजीआई जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। संदीप शादीशुदा था और उसके 3 बच्चे भी हैं। फिलहाल मृतक के शव को रोहतक पीजीआई के शवगृह में रखवाया गया है आज शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। देर रात हुई फायरिंग से मृतक के परिवार के साथ पूरा गांव सदमे में है।

संदीप को लगी 7 गोलियां

प्राप्त जानकारी अनुसार गांव लाडपुर का संदीप गुरुवार देर रात गाड़ी में कंडक्टर सीट पर बैठा था। तभी हमलावर आए और उन्होंने संदीप पर फायरिंग कर दी। संदीप को 7 गोलियां लगी है। सभी गोलियां पेट से ऊपर लगी हैं। संदीप के साथ गाड़ी में मौजूद दूसरे युवक पर बदमाशों ने फायरिंग नहीं की।

बदमाशों को पकड़ने के लिए की नाकेबंदी

पुलिस ने सूचना मिलते ही बदमाशों को पकड़ने के लिए चारों ओर नाका बंद कर दी थी। वहीं पुलिस ने रात में मौके से गोलियों के खोल बरामद किए और बदमाशों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए सीईटी एडमिट कार्ड