Father kills son for not giving water: Mainpuri: पानी न देने पर पिता ने की बेटे की हत्या: मैनपुरी

0
515

उत्तर प्रदेश। मैनपुरी क्षेत्र के माधौनगर मोहल्ले के एक घर में नशे में धुत पिता ने अपने 18 वर्षीय बेटे की हत्या कर शव को बाथरूम में छिपा दिया। इस घटना के वक्त उसका छोटा बेटा भी मौजुद था। उसने बताया कि पिता जी ने बड़े बेटे से पानी मांगा तो पानी में देरी के कारण पिता ने डंडों से पिट-पिटकर उसे मार डाला। आरोपी पिता ने 18 घंटे तक घटना को छिपाए रखा। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की तहरीर पर पिता के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।